अमरावती प्रतिनिधि /दि. १४ – धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले दत्तापुर क्षेत्र में रहनेवाले युवक के बैंक खाते से ३७ हजार रुपयों की रकम उडाए जाने की जानकारी सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार दत्तापुर के एकवीरा नगर में रहनेवाले अंकुश जुमडे को २६ नवंबर की दोपहर में अनजान मोबाईल नंबर ७९९२९०३९११ से फोन आया. मोबाईल नंबर धारक ने खुद को बीएल बैंक पुणे से बात कहने की जानकारी देते हुए अंकुश को के्रडीट कार्ड रिवार्ड पाईंट कैश कनर्वट करने के लिए ओटीपी मांगा. ओटीपी देते ही अकुंश के खाते से ३७ हजार ५०० रुपयों की रकम बीएसईएस यमूना पॉवर लिमिटेड दिल्ली मर्चन्ट अकाउंट पर टांसफर हो गई. इसके बाद उक्त मोबाईल नंबर भी स्वीच ऑफ हो गया. धोखाधड़ी होने की बात पता चलते ही १२ दिसंबर को दत्तापुर पुलिस थाने में अंकुश ने शिकायत दर्ज करायी. दत्तापुर पुलिस ने धारा ४२०, उपधारा ६६ सी, बी के तहत अपराध दर्ज किया है.
Related Articles
ऑनलाइन पर उत्तीर्ण, ऑफलाइन में फेल
May 26, 2023