अमरावतीमुख्य समाचार

‘अग्रबंधु’ पर धूमधाम से मनी बछ-बारस

सुहागिनों ने गाय व बछडे की विधि-विधान के साथ पूजा की

अमरावती/दि24- गोवत्स द्वादशी यानी बछ-बारस का पर्व आज परंपरागत रूप से मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करते हुए गाय व बछडे को बाजरी के आटे के लड्डुओं का भोग लगाया. साथ ही नवविवाहित जोडों ने भी पुत्र कामना करते हुए गाय व बछडे का पूजन किया. स्थानीय सक्करसाथ परिसर में दैनिक अमरावती मंडल के संचालक अग्रवाल परिवार के आवास ‘अग्रबंधु’ पर गाय व बछडे की जोडी का पालन किया जाता है. जहां पर परिसर की अनेकों महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंची और उन्होंने गाय-बछडे की जोडी का विधि-विधान पूर्वक पूजन करने के साथ ही यहां बैठकर बछ-बारस की कथा का वाचन व श्रवण भी किया. इन सभी महिलाओं का अग्रवाल परिवार की ओर से भावभिना व स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button