कानपुर के अंकुश नटराज एंड ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तूति
साईं झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन का बेहतरीन उपक्रम
अमरावती/दि.23 – स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर में साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन द्बारा बडी धूमधाम के साथ झुलेलाल जयंती का उत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत कल 22 मार्च की शाम 7.30 बजे शिव मंदिर ग्राउंड पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कानपुर से आए अंकुश नटराज एंड ग्रुप द्बारा प्रस्तूति देते हुए विभिन्न धार्मिक प्रसंगों को साकार किया गया. इस समय ग्रुप के सदस्यों द्बारा भगवान शंकर व माता पार्वती के नृत्य, ज्योतिर्लिंग अभिषेक, महाकाली तांडव नृत्य तथा राधाकृष्ण रास लिला जैसे धार्मिक प्रसंगों को बेहद प्रभावी तरीके से प्रस्तूत किया गया.
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने हेतु शिव मंदिर प्रांगण के परिसर में रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, नानक नगर व सहकार नगर परिसर के नागरिकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. जिनमें महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय थी. अंकुश नटराज ग्रुप के कलाकारों द्बारा प्रस्तूत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमोें को सभी उपस्थितों ने जमकर सराहा और प्रत्येक प्रसंग का प्रत्यक्ष अनुभव करते हुए सभी रोमांचित भी हुए. इस आयोजन की सफलता हेतु साई झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष बंटी पारवानी, उपाध्यक्ष नरेश सिरवानी, सचिव पवन वासवानी, सह सचिव गुरमुख पिंजानी, कोषाध्यक्ष कैलाश दलवानी, कार्यकारी सदस्य गोपीचंद आहुजा, झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेशलाल गंगवानी, कार्याध्यक्ष दिनेश आहुजा, स्वागताध्यक्ष डेटाराम हरवानी, राजकुमार दुर्गई, रामचंद आहुजा व मोतीराम दलवानी, उपाध्यक्ष विजय मोटवानी, तुलसी साधवानी, अनिल पमनानी व दिलीप राघानी, सचिव कमलेश नागवानी, सह सचिव दिनेश देसाराजे, सुनील कुकरेजा, शंकर कमनानी, कोषाध्यक्ष कैलाश दलवानी, सह कोषाध्यक्ष शंकर वरणसिंघानी, संयोजक रितेश पारवानी, सह संयोजक आशिष बोधानी, गुलशन त्रिकोटी, अनिल कमनानी व सनी दुधवानी, मुख्य संरक्षण हरिश सुंदरानी, रामचंद मेठानी, राजू राजदेव व ताराचंद भाईसाहब तथा मातृशक्ति संगठन की मीना दलवानी, लक्ष्मी गोधवानी, मंजू पिंजानी, रत्ना कारवानी, ज्योति ठाकुर, मेघा छाबडिया, काजल वरणदानी, सरिता लुल्ला, नितू आहुजा, रिया गंगवानी, किरण गोधवानी, भाविका पमनानी, कशिश गेमनानी, राखी धोढाई, आशा भोजवानी, दिपा शिवनानी, पिंकी पारवानी, एकता शोभानी, भारती आहुजा, भावना दुधानी, मंजू गोधानी, जिया वसंतवानी, भावना आहुजा, निलम उदासी, भारती पंजवानी, जया वासवानी, पायल रामरख्यानी, महक रामरख्यानी, कंचन कुकरेजा व प्रिंयका वरणदानी द्बारा महत प्रयास किए गए.