कल मुख्यमंत्री देेवेन्द्र फडणवीस के हस्ते धनादेश वितरण
विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संगठना का संघर्ष सफल

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.14-जिले के प्रकल्पग्रस्त किसानों की समस्याओं के लिए अग्रणी संगठना विदर्भ बलिराजा प्रकल्प ग्रस्त संगठना पिछले 8 से 10 सालों से प्रकल्पग्रस्त किसानों के लिए संघर्ष कर रही है. साल 2006 से 2013 की कालावधि में सीधे खरीदी धारकों को अनुदान मिलने के लिए संघर्ष किया जा रहा था. आखिरकार संघर्ष को सफलता प्राप्त हुई. अब प्रकल्पग्रस्त किसानों को प्रति हेक्टर 5 लाख रूपए का अनुदान दिया जायेगा. जिसमें कल स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में धनादेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्ते धनादेश का वितरण किया जायेगा.
कार्यक्रम में जिले के पालकमंत्री तथा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, मृदा जल संधारण मंत्री संजय राठोड, केन्द्रीय मंत्री प्रताप जाधव, राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, कामगार मंत्री आकाश फुंडकर, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड, तिवसा के विधायक राजेश वानखडे, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, मेलघाट के विधायक केवलराम काले, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, अकोला के विधायक रणवीर सावरकर, बडनेरा के विधायक रवि राणा, विधायक हरीश पिंपले, विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय, भावना गवली, विदर्भ बलिराजा प्रकल्प ग्रस्त संगठना के सभी पदाधिकारी व मान्यवर उपस्थित रहेंगे. जिसमें सभी प्रकल्प ग्रस्तों से उपस्थित रहने का आवाहन विदर्भ बलिराजा संगठना द्बारा किया गया है. कार्यक्रम में सहभाग लेने सुबह 9 बजे से कार्यक्रम स्थान पर पंजीयन करवाए. साथ में आधार कार्ड भी लाए. इस प्रकार की सूचना संगठना द्बारा दी गई है.