अमरावती

मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया 30 हजार रुपए का धनादेश

भातकुली तहसील कांग्रेस कमेटी का सामाजिक उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्बारा दिए गए निर्देशों के अनुसार भातकुली तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना काल में सहायता के उद्देश्य से मुख्मंत्री राहत कोष में 30 हजार रुपए का धनादेश जमा करवाया गया. जिसमें 30 हजार रुपए का धनादेश तहसीलदार के सुर्पूत किया गया.
इस अवसर पर तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुक्कदर खान पठान, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रतिनिधि हरीभाऊ मोहोड, जिला उपाध्यक्ष जयंतराव देशमुख, पांडुरंग भांगे, संतोष जुमले, जयकुमार मोहरील, अमोल मोहरील, फारुख शेख, अभय वंजारी, दिलीप बुलघाटे, उपसरपंच माया बुरघाटे, वायगांव के सरपंच सुरेश गाडे, रोशन झास्कर, सुशीला वढे, अ. कलीम अ.तमीज आदि उपस्थित थे.

Back to top button