दर्यापूर/दि.18– पैसा, पद, प्रतिष्ठा कितना ही जमा कर लो फिर भी इंसान के मन में कुछ कमी रहती ही है. यह सब इंसान को पूरी तरह आत्मिक समाधान प्राप्त नहीं कर सकते है. बल्कि इसके लिए खुद के पीछे जाकर निस्वार्थ मन से काम व विचार करने की जरुरत है. कुछ इसी तरह के वक्तव्य का प्रतिपादन प्राचार्य अरविंद देशमुख ने व्यक्त किए. वे सरस्वती मंदिर व सार्वजनिक वाचनालय दर्यापूर की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला के अवसर पर बोल रहे थे.
स्थानीय सरस्वती मंदिर व सार्वजनिक वाचनालय दर्यापूर की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला का आयोजन पिछले दिन किया गया. जिसमें व्याख्यानमाला के दौरान दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स व बफेट जैसे लोगों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष एड.अशोकराव उर्फ दादासाहेब गणोरकर ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में संगीत विशारद गजानन सरदार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. अतिथियों को परिचय संस्था के बालासाहब लंके ने दी. आभार संस्था के एड.नंदकिशोर बस ने माना. कार्यक्रम की व्यवस्था ग्रंथपाल गिरीश भाडेकर ने की. कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिकों ने उपस्थिती दर्ज कराई. वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया.