भाजीबाजार में धूमधाम से मनी शिव जयंती
मंत्रोच्चारण के साथ हुआ शिव पालकी का पूजन

अमरावती/दि.22– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परकोट के भीतर पुरानी अमरावती में छत्रपति शिवाजी महाराज समिती द्वारा पंचांग तिथी के अनुसार शिव जयंती उत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत गत रोज भाजीबाजार स्थित मनपा शाला क्रमांक 6 के प्रांगण में शाम 7 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव समिती के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी महाराज की पालकी का पूजन किया गया. इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सह संघ चालक प्रा. उल्हास बपोरीकर, गोपाल सोनकुसरे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, प्रशांत महाजन, विवेक कलोती, आशिष अतकरे, गजानन देशमुख, राजेश गोयनका, सुधीर बोपुलवार, प्रा. रविकांत कोल्हे, नरेंद्र करेसिया, गणेश गौर, योगेश वानखडे, संगीता बुरंगे, गंगा खारकर, अविनाश देउलकर, सचिन वानखडे, योगेश वानखडे, रेखा दोडके, आशा अनासाने, माधुरी बोपुलकर, अश्विनी बुरंगे, स्नेहा दोडके व पुष्पा गंधे द्वारा शिवप्रतिमा एवं शिव पालकी का पूजन किया गया. उसके पश्चात अचलपुर के हनुमान वारकरी सांप्रदायिक मंडल द्वारा प्रस्तुत टाल व मृदंग की थाप व धुनों के बीच यह शोभायात्रा प्रारंभ हुई. इस समय सभी उपस्थितों ने जबर्दस्त ढंग से छत्रपति शिवाजी महाराज का जयघोष किया. इस शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ ही संघ के संस्थापक सरसंघ चालक केशव हेडगेवार गुरूजी, स्वातंत्र्यवीर सावरकर व भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज, राजमाता जीजाउ व मावलों की सजीव झांकियां शामिल की गई थी. ढोल-ताशे व डिजे की धून पर थिरकती यह शोभायात्रा भाजीबाजार से निकलकर सराफा, सक्करसाथ, इंद्रभुवन थिएटर, अंबागेट, जवाहरगेट, गांधी चौक, सीताराम बिल्डींग, आजाद चौक, निलकंठ चौक व बजरंग चौक होते हुए दुबारा भाजीबाजार परिसर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का जल्लोशपूर्ण ढंग से समापन किया गया. इस समय झी मराठी फेम कलाकार अमर कुलकर्णी सहित नागपुर के कलाकारों द्वारा ‘रंग मराठी मातीचा’ इस संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
इससे पहले शिव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भाजीबाजार परिसर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में गत रोज सुबह 8.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव समिती द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक किया गया. इन सभी कार्यक्रमों में मयूर गौड, कृष्णा जयस्वाल, आदित्य सायसीकमल, कल्पेश गौड, नितीन अनासाने, राहुल पंधे, एड. अक्षय पवार, अभिनव हिरूलकर, अमन मामनकर, श्रेयश बिंड, संकेत निकम, निखिल चव्हाण, हरिश साउरकर, सुमीत अनासाने, गणेश गौड, मयूर दोडके, अजिंक्य बुरंगे, संकेत निकम, शंतनु फुकटे, स्वप्नील करूले, अनिकेत निकम, प्रशांत देशपांडे, प्रतलु गोगटे, गणेश गौड, रोशन गौड, अमीत खेडकर, आशीर्वाद गौड, निखिल इंगोले, अमीत अनासाने, सागर बुटे, स्वप्नील ठाकरे, विराज सराफ, शंतनु आसरकर, शेखर गौड, मयूर पाटील, आकाश झाडे, कृष्णा करूले, वैभव डेहनकर, अंकुश धनोरकर, आकाश गुल्हाने, गौरव अनासाने, मयूर सोनी, अभिजीत उंबरकर, मोंटू खडेकार, निखिल चव्हाण, निलेश शर्मा, पवन राउत, मनोज साखरकर, प्रवीण भागलकर, सागर महाजन, श्रीकांत करूले, श्याम गाडबैल, सीमेश श्रॉफ, सुशांत देशपांडे, योगेश किरी, आकाश गौड, अथर्व बुरंगे, प्रा. किशोर बुरंगे, वैभव चोपडे, सूरज बुटे, ओम आष्टीकर, संजय खारकर, अशोक पांडे, नरेंद्र दोडके, सुरेंद्र बुरंगे, पंकज गायकवाड, सुमीत सरकटे, सूरज प्रधान, सौरभ अनासाने, आकाश बेलसरे, चैतन्य सावरकर, वरद आष्टीकर, पार्थ आसरकर, ऋषिकेश कडू, यश बल्लाल, लोकेश उपाध्याय व अंकुल निले के साथ शहर सहित जिले के शिवप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.