* शिंदे व ठाकरे गुट वाली सेना के साथ ही मनसे ने निकाली रैली
* कई स्थानों पर हुआ शिव प्रतिमा का पूजन व अभिवादन
* जय भवानी जय शिवाजी के नारों से गूंजायमान हुआ शहर
* भगवा पताकाओं व भगवा गुलाल से भगवामय हुआ माहौल
अमरावती/दि.11 – गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में पंचांग तिथि अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बडी धूमधाम के साथ मनाई गई. जिसके तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना तथा ठाकरे गुट वाली शिवसेना सहित मनसे द्बारा शहर में तीन अलग-अलग भव्य रैलियों का आयोजन किया गया. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज अभिवादन समिति द्बारा भाजी बाजार परिसर में शिव प्रतिमा पूजन कार्यक्रम का आयोजित करने के साथ ही पुराना शहर परिसर में भव्य रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की सांसद नवनीत राणा ने शिरकत की. साथ ही ठाकरे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे द्बारा महाजनपुरा परिसर में शिव प्रतिमा के नूतनीकरण व प्रतिमा परिसर के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इन प्रमुख आयोजनों के अलावा शहर सहित जिले में जगह-जगह पर शिव प्रतिमा पूजन व अभिवादन के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिसके चलते हर ओर जय भवानी जय शिवाजी के नारे गूूंजायमान होते रहे और भगवा पताकाओं व भगवा गुलाल के चलते पूरा माहौल भगवामय हुआ दिखाई दिया.
* श्री छत्रपति शिवाजी महाराज समिति का आयोजन रहा शानदार
– सांसद नवनीत राणा ने किया शिव पूजन, परकोट परिसर में निकली भव्य रैली
गत रोज छत्रपति शिवाजी महाराज अभिवादन समिति द्बारा पुराना अमरावती कहे जाते परकोर्ट के भीतर भाजीबाजार स्थित महानगरपालिका स्कूल नं. 6 से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा का उद्घाटन सांसद नवनीत राणा की उपस्थिति में किया गया. इस समय शिव पूजन करने के साथ ही भगवा पताकाएं लहराते हुए और जोरदार आतिशबाजी करते हुए ढोल-ताशे तथा संदल व पोवाडो के साथ रैली का प्रारंभ किया गया. जिसमें एक से बढकर एक झांकियों का भी समावेश था.
शिव जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में भाजीबाजार स्थित पुरातन सोमेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज समिति की ओर से सुबह के समय महादेव का अभिषेक किया गया. पश्चात भाजीबाजार स्थित मनपा स्कूल नं. 6 के मैदान से छत्रपति शिवाजी महाराज की महाशोभायात्रा निकाली गई. इस समय उत्सव समिति अध्यक्ष सांसद नवनीत राणा, रा. स्व. संघ के महानगर सहसंघचालक प्रा. उल्हास बपोरीकर, महानगर कार्यवाह श्याम निलकरी, बजरंग दल के चेतन वाटणकर, विश्व हिंदू परिषद के दिनेश सिंग, भाजपा महानगर अध्यक्ष किरण पातुरकर, आयोजक सुधीर बोपुलकर, महासचिव गजानन देशमुख, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, संगीता बुरंगे, गंगा खारकर, स्वागताध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रवि कोल्हे, सिमेश श्रॉफ, हिंदू जनजागृति समिति के निलेश टवलारे आरसीएफ के संचालक श्याम राठी, राजेश गोयनका, विवेक कलोती, राजेश गुप्ता, रमेश कटारिया, निषाद जोध, तुषार वानखड़े, त्रिदेव डेंडवाल, संकेत निकम, आकाश गौड, अंकुश धानोरकर, सुयोग खारकर, रोशन गौड, मयुर वहारे, ऋषिकेश पांडे, अंकुश गुल्हाने, सागर लोखंडे, पंकज गायकवाड, अमोल गाडगे, अनूप कलसकर, यश मामर्डे, सूरज प्रधान, दुर्गेश ठाकुर की उपस्थिति में शिव पूजन करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया.
पश्चात प्रारंभ हुई शोभायात्रा भाजीबाजार, सराफा, जवाहरगेट, गांधीचौक मार्गे अंबागेट, सीताराम बिल्डिंग, बुधवारा होते हुए भाजीबाजार स्कूल नं. 6 के मैदान पर समाप्त हुई. महाशोभायात्रा को सफल बनाने गणेश गौड, अभिनव हिरुलकर, सुमित अनासाने, मयूर दोडके, आदित्य सायसिकमल, निखिल चव्हाण, संकेत निकम, अनिकेत निकम, अमन मामनकर, अंकुश धानोरकर, निलेश शर्मा, कल्पेश गौड, गौरव अनासाने, नितीन अनासाने, रोशन गौड, आशीर्वाद गौड, श्रीकांत करुले, शंतनू फुकटे, वैभव डेहनकर, शंतनू आसरकर, विनय सावरकर, शेखर गौड, स्वप्निल करुले, शुभम गाडबैल, प्रवीण भागडकर, विशेष टाले, ओम आष्टीकर, पार्थ आसरकर, वेदांत सोनटक्के, अजिंक्य बुरंगे, राहुल पंधे, वैभव चोपडे, लकी करुले, अमित अनासाने, श्रेयस बिंड, अमोल गाडगे, शेखर अजमिरे, संजय हवा, सूरज प्रधान, यश गुप्ता, त्रिदेव डेंडवाल, चेतन वाटणकर, दुर्गेश ठाकूर, एड. अक्षय पवार, सुनील सावरकर, कर्ण धोटे, नरेंद्र दोडके, तुषार वानखड़े, सुयोग खारकर, कल्पेश वाघ, यश मामर्डे, अनिकेत जावरे, ऋषिकेश कांडलकर, शुभम उपासे, नितीन भुसारी, श्रीलेस शेटे, गौरव नाग, श्रीकांत सावळे, सूरज बुटे, अंकुश गुल्हाने, आकाश गौड, पार्थ आसरकर, शुभम सरकटे, सचिन शिरभाते, प्रसाद पांढरे, श्रीकांत करुले, पंकज गायकवाड, सागर लोखंडे, सार्थक ससनकर, शुभम कांचनपुरे, ऋषिकेश पांडे, मयुर वाहिरे, विशाल पंचवटे, सनी विश्वकर्मा, सागर गुप्ता, सुरज यादव, जय साहू, गोलू चढार, निखिल विश्वकर्मा, अनूप कलसकर, रुपेश टिंगणे, हरीश साऊरकर, अखिलेश खडेकर के साथ कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किये.