विदेश में रहते पति से दोस्तों की सहायता से ऐंठे पैसे
धमकाने से भयभीत हुए पति को विदेश से आना पडा अमरावती
* अदालती निर्देश पर नांदगांव पेठ पुलिस ने 10 लोगों पर किया मामला दर्ज
अमरावती/ दि. 27-शादी के बाद विदेश में रहनेवाले पति को दोस्तों की सहायता से फिरौती मांगने और बदनामी कर जेल भेजने की धमकी देने के मामले में भयभीत हुआ पति विदेश से अपने शहर अमरावती लौट आया. मानसिक दबाव में रहते इस व्यक्ति द्बारा न्याय के लिए गुहार लगाने पर अदालती निर्देश पर नांदगांव पेठ पुलिस ने उसकी पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ चोरी, फिरौती, जालसाजी और धमकाने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शहर के शेगांव- रहाटगांव परिसर के शिल्पकला कॉलोनी निवासी सुशील भोगासिंग खोजरे (43) का विवाह 15 वर्ष पूर्व 2008 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की एक युवती से हुआ था. सुशील अमेरिका की एक निजी कंपनी में काम करता था. शादी के बाद सुशील की पत्नी के रिश्तेदार और दोस्त आया करते थे. सुशील का आरोप है कि कैलाश प्यारेलाल चौधरी उसका बेटा अजय चौधरी और तीन अन्य महिलाओं ने उसकी सोने की अंगूठी, चेन के साथ 3 लाख रूपए नकद चुरा लिए. जब सुशील को यह जानकारी मिली तो उसने फटकारा तब सभी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. पश्चात पत्नी के साथ उसके रिश्तेदार भी पैसों के लिए उसे धमकाने लगे. पश्चात नई दिल्ली निवासी गुरू दयालसिंह, मुंबई निवासी दीपक शर्मा और तीन अन्य महिला से भी सुशील की पत्नी मिलने जाने लगी. इस कारण सुशील की पत्नी के दोस्तों के साथ भी पहचान हुई. इस पहचान के दौरान पता चला कि सुशील की पत्नी के साथ पहले से ही ये लोग संपर्क में थे और विदेश जाने के लिए उसकी पत्नी ने सुशील के साथ विवाह कर पैसों की उगाही की है. तब सुशील ने अपनी पत्नी को दोस्तों के संबंध तोडने कहा तब सभी दोस्तों ने सुशील के साथ विवाद कर उसे मारने की धमकी दी और सुशील के घर पर कब्जा कर उसे घर से बाहर निकल जाने कहा और दो करोड रूपए की फिरौती भी मांगी. न देने पर उसे फंसाकर अमेरिका की जेल में भेजकर कंपनी में बदनामी करने की धमकी भी दी. इस कारण सुशील भयभीत होकर विदेश से भारत लौट आया. उसके बावजूद आरोपियों ने उससे पैसों की मांग शुरू रखते हुए फर्जी मामले में फंसाने की धमकी जारी रखी. इस कारण सुशील काफी दबाव में था. सुशील ने प्रथमश्रेणी न्याय दंडाधिकारी (14) में न्याय की गुहार लगाई. पश्चात 21 जुलाई 2013 के इस प्रकरण में अदालती निर्देश पर नांदगांव पेठ पुलिस ने बुधवार 26 जुलाई को सुशील खोजरे की शिकायत पर इंदौर निवासी कैलाश चौधरी उसके बेटे अजय चौधरी, नई दिल्ली निवासी गुरू दयालसिंह, मुंबई निवासी दीपक शर्मा और 6 महिलाओं के खिलाफ धारा 380, 384, 385, 420, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच थानेदार काले आगे कर रहे है.