किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे साहुकारों की जांच की जाए
किसान प्रतिनिधि मंडल ने की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – किसानों से कोरा चेक लेकर उनसे मनमाने तरीके से वसूली करने वाले व उनका आर्थिक शोषण करने वाले साहुकारों की जांच की जाए, ऐसी मांग किसान प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि परिसर के वैध साहुकारों ने अवैध व्यवसाय शुरु किया है. जिसमें साहुकार रकम के ऐवज में किसानों से कोरे चेक पर दस्तकत करवा लेते है और फिर न्यायालय में झूठा प्रकरण दाखल कर किसानों को प्रताडित करते है. इन साहुकारों की जांच की जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई.
इस समय जिला परिषद सदस्य व किसान नेता गजानन अमदाबादकर, पंचायत समिति सदस्य व प्रहार संगठना तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले, तिवसा के नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, वरिष्ठ पत्रकार बशीर शेख, एड. धनश्याम ढोले, पूर्व कृषि परिषद के सदस्य संजय शाहाकार, एड. नितिन उजगांवकर, गजानन चतुर्भुज, रजनी लखपति, सुधीर लखपति, रवींद्र कावरे, सतीश माहुरे, सचिन भडके, एड. मोहन जाधव, एड. ज्ञानेश्वर बुरघाटे, एड. जावेद बेग, प्रशांत काले प्रमुख रुप से उपस्थित थे.