अमरावती

जुनी टकसाल क्षेत्र में सिमेंट रास्ते का भुमिपूजन

अमरावती/दि.9 – स्थानीय प्रभाग क्र. 14 अंतर्गत जुनी टकसाल परिसर में प्रस्तावित सिमेंट रास्ते का भुमिपूजन क्षेत्र के पार्षद तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों किया गया. इस हेतु क्षेत्रवासियों द्वारा पार्षद विलास इंगोले के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजू भेले, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, संदीप खेडकर, सुनील बन्नोरे, भरतभाई शाह, दिलीप काले, विनोद प्रांजले, सुनील तिप्पट, कुणाल खोडे, गजानन पतंगराय, लेंदे महाराज, मुकुंद पकडे, अमोल चव्हाण, रवि ठाकरे, आकाश गडलिंग, डॉ. ज्ञानेश्वर पवार, जीतेंद्र पोलगे, प्रमोद भालेराव व नितीन जावरे सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button