अमरावती

बंदर के बच्चे की करंट लगने से मौत

सिंधी कैम्प झुलेलाल मंदिर के पास की घटना

  • शिवसेना के बंडू धामने ने की दफन विधि

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३१ – बडनेरा के सिंधी कैम्प परिसर स्थित झुलेलाल मंदिर के पास महावितरण की डीपी का करंट लगने के कारण एक बंदर के बच्चे की मौत हो गई. मानवता का परिचय देते हुए शिवसेना के बंडू धामने ने बंदर के बच्चे की विधिवत दफन विधि पूरी की. सिंधी कैम्प झुलेलाल मंदिर के पास महावितरण की डीपी लगी है. होलीक्रॉस स्कूल की कंपाउड वॉल दीवार के अंदर एक बडा निम का पेड है. इस पेड की उंचाई काफी अधिक होने के कारण अधिकांश बंदर रात के वक्त वहीं बसेरा करते हैं. १० के १५ कें झुंड में रहने वाले बंदर इधर से उधर उछलकुद करते रहते है. गुरुवार की शाम ५.३० बजे एक बंदरिया का बच्चा ११ हजार वोल्ट से बिजली का करंट दौडने वाले डीपी के तारो में उलछ गया, जिससे जोरदार बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गई. इस शार्टसर्कीट की वजह से सिंधी कैम्प परिसर के एक हिस्से की बिजली भी गुल हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही महावितरण के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे. करंट लगने के कारण बंदर का बच्चा पास की नाली में जा गिरा था. बच्चे की मौत को देखकर उसकी मां काफी देर तक वहां चिखते पुकारते रही. किसी को बच्चे के पास नहीं आने दे रही थी, जिसके कारण लाइनमैन को ढाई घंटे तक इंतजार करना पडा. इसके बाद वहां से चली गई तब लाइनमैन ने बिजली सुचारु किया. दूसरे दिन यहां के बलराम उत्तमानी ने पार्षद अर्चना धामने के पति बंडू धामने को इसकी जानकारी दी. उनके सहयोग से पानी की टंकी के पास जंगल में गह्ना खोदकर बंदर के बच्चे को दफनाया. इस समय प्रहार सर्पमित्र, वन्यजीव संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना, मनपा के सुपरवाईजर प्रवीण अडकने, रुपेश बडगे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button