अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में हुआ मानसून सक्रिय

17 जून के बाद बारिश का जोर बढने की मौसम विभाग की जानकारी

अमरावती /दि. 15- पिछले अनेक दिनों से जिले के नागरिक सहित किसान मानसून सक्रिय होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उनकी प्रतीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गई है. शुक्रवार 14 जून को दोपहर में अमरावती शहर सहित जिले के विविध क्षेत्र में मानसून की जोरदार बारिश हुई. इस बारिश के कारण नागरिको ने राहत की सांस ली है.
जिले में मानसून पहुंचने की जानकारी मौसम विभाग ने दी थी. लेकिन बारिश कुछ स्थानों पर ही हो रही थी. जिले की सभी तहसीलो में बारिश कब होगी इस बात की आम नागरिको सहित व्यवसायी व किसानों को प्रतीक्षा थी. शुक्रवार को दोपहर में बारिश की शुरुआत हुई. यह बारिश मानसून की रहने की जानकारी मौसम विभाग के सूत्रों ने दी. जिले में पिछले तीन दिनों में कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला जारी था. शुक्रवार को सुबह से ही वैसी स्थिति देखने मिली थी. शुक्रवार को भी बारिश होगी अथवा नहीं, ऐसी चर्चा जारी रहते दोपहर में अचानक बदरीला मौसम हो गया. आसमान में घने बादल छा गए और जोरदार बारिश शुरु हो गई. इस बारिश के कारण वातावरण में ठंडक निर्माण हो गई. भीषण गर्मी से नागरिको को थोडी-बहुत राहत मिली है. किसानों के चेहरो पर भी खुशी दिखाई दी. अब तक जिले में बुआई लायक बारिश नहीं हुई है. 17 जून के बाद बारिश का जोर बढेगा, ऐसा मौसम विशेषज्ञो का कहना है.

Related Articles

Back to top button