अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में 25 जून से रहेगा मानसून का जोर

अभी और दो दिन उष्णलहर

* कल अमरावती में धूल भरा तूफान
अमरावती/दि.20- बंगाल की खाडी में बडे प्रमाण में बादलों की भीड हो गई है. तमिलनाडू के तटीय क्षेत्र से हवा मध्यम स्तर पर बह रही है. मध्य प्रदेश के उत्तरीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना है. बिहार पर चक्राकार हवाएं बह रही है. जिससे विदर्भ में धीरे-धीरे बारिश शुरु होने की संभावना बढी है, ऐसी जानकारी मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने दी और बताया कि, 25 जून से हमारे क्षेत्र में मानसून जोर पकड सकता है.
इस बीच आज और कल अमरावती, गडचिरोली, नागपुर, यवतमाल में सामान्य उष्णलहर रहेगी. चंद्रपुर, गोंदिया, वर्धा में तीव्र उष्णलहर रहने के साथ विदर्भ में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. कल 21 जून को अमरावती में धूल भरे तूफान की आशंका भी उन्होंने जताई. अमरावती, यवतमाल, गडचिरोली, चंद्रपुर में हल्की बरसात की संभावना है. लगभग ऐसा ही मौसम 22 और 23 जून को रहेगा. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज और मध्यम बरसात होगी. 23-25 जून के दौरान विदर्भ में अनेक स्थानों पर बिजली चमकने के साथ बारिश होगी.

Related Articles

Back to top button