अमरावती/दि. 4– मौसम विभाग ने गर्मी से परेशान अमरावती जिले के लोगों को खुशखबर दी है. जिसके अनुसार सोमवार को मानसून पूर्व बारिश के बाद जिले में 12 जून तक प्रत्यक्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन हो जाएगा. फिलहाल मानसून ने केरल, कर्नाटक, मध्य अरब सागर, तामिलनाडू और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाडी तक एंट्री कर ली है. विभाग का अंदाजा है कि, अगले तीन-चार दिनों में मानसून दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ भागो में पहुंच जाएगा.
मौसम तज्ञ डॉ. अनिल बंड ने बताया कि, जिले में फिलहाल हलकी बारिश होगी. किंतु तापमान में विशेष फर्क नहीं पडेगा. उन्होंने यह भी बताया कि, इशान्य उत्तर प्रदेश पर चक्राकार हवाएं बह रही है. वहीं से इशान्य आसाम तक कम दबाव की द्रोणीय स्थिति है. केरल के तटीय भाग और आंध्र के भी तटीय क्षेत्र में गोलाकार हवाएं बह रही है. जो विदर्भ में मानसून के आगमन हेतु अनुकूल है.