अमरावती/दि.30- मानसून आज अंदमान निकोबार द्बीप समूह पार कर बंगाल की खाडी में मध्यपूर्व में पहुंच गया है. अगले तीन दिनों में मालद्बीप कोमोरीन और मध्य बंगाल के उपसागर में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग व्दारा जारी चित्र के हवाले से विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने आज दोपहर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विदर्भ में अगले दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 41.42 डिग्री रहेगा. आज और कल अनेक भागों में धूल भरे तूफान की आशंका है. 31 मई को यवतमाल, वाशिम, भंडारा, गोदिंया में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात और थंडरस्टार्म की संभावना है. ऐसे ही प्रा. बंड ने अगले माह के पहले पांच दिन अर्थात 1 से 5 जून दौरान विदर्भ में शुष्क वातावरण रहने की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि कम दबाव की द्रोणीय स्थिति छत्तीसगढ से लेकर तमिलनाडू तक है. 900 मीटर पर चक्राकार हवाएं बह रही है. पूर्व-पश्चिम कम दबाव का द्रोणीय पट्टा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश तक है.