अमरावती/दि.12-मौसम विभाग ने घोषणा की है कि, दक्षिण-पश्चिमी मानसून अकोला और पुसद में पहुंच गया है. आगामी 48 घंटों में मानसून दक्षिण छत्तीसगढ और तेलंगना से शेष इलाकों में दाखिल होगा. फिर भी विदर्भ के शेष इलाकों में मानसून के सक्रिय होने के लिए अभी तक अनुकूल स्थिति का निर्माण नहीं हुआ है. यह जानकारी श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी है.
विदर्भ में मानसून सक्रिय होने का इंतजार किया जा रहा है. विदर्भ के अनेक इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश ने हाजिरी लगा दी है. लेकिन अभी तक मानसून पहुंचा नहीं है. मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा आगामी तीन दिनों में अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, वर्धा और अकोला जिले में बिखरे स्वरुप में कहीं तेज हवा के साथ हल्की तो कहीं मध्यम-तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है. आगामी 14 से 17 जून के दौरान विदर्भ के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 18 से 20 जून के दौरान मध्य भारत में कही हल्की और कहीं मध्यम बारिश की संभावना प्रा. अनिल बंड ने जताई है.