* 7 जून तक ग्रीष्म लहर रहेगी कायम
अमरावती/दि.6- विगत 2 दिनों से जिले में ग्रीष्म लहर दौड रही है. 7 जून तक जिले में ग्रीष्म लहर कायम रहेगी. उसके बाद पारा धीरे-धीरे कम होते जाएंगा. 10 जून को जिले में मानसून का आगमन होने का अनुमान कृषि मौसम तज्ञों ने जताया है.
उत्तर से बहने वाले ग्रीष्म हवाओं के कारण विदर्भ में पारा बढकर क्षेत्र में ग्रीष्म लहर दौड रही है. इस वर्ष अप्रैल व मई महिने में तेज धूप के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पडी. लेकिन मई महिने के तीसरे सप्ताह में मौसम का पारा आंशिक घट गया था, लेकिन विगत 3 दिनों से गर्मी फिर बढकर पारा 44.6 डिग्री पार हो गया है. लेकिन अब धीरे-धीरे पारा घटते जाएंगा, ऐसा मौसम तत्वों का कहना है. इस वर्ष मानसून का आगमन जल्दी होने का अनुमान जताया गया था. उस अनुसार 21 से 23 मई दौरान मानसून केरल में पहुंच गया. वर्तमान में मानसून गोवा में है. 10 जून के बाद वह महाराष्ट्र में सक्रिय होगा.
* बुआई में जल्दबाजी न करें किसान
जिले में 10 जून को मानसून दाखिल होने का अनुमान है. 10 जून को बारिश बरसने के बाद जब तक आगामी 2-3 दिन जोरदार बारिश होकर जमीन में पर्याप्त नमी नहीं आती तब तक बुआई की जल्दबाजी नहीं करने की सलाह किसानों को दी जा रही है. 15 जून तक 100 मिली मिटर बारिश बरसना संभव है. उसके बाद ही बुआई की जा सकती है.
– डॉ. सचिन मुंढे, कृषि मौसम तज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र, दुर्गापुर