अमरावती

मंगलवार से लौटेगा मानसून

अक्तूबर हीट आरंभ, पारा चढा

अमरावती/दि.06– विदर्भ से मानसून आगामी 10 अक्तूबर से वापसी की राह लेगा. यह संकेत मौसम विभाग ने दिए और बताया कि शनिवार से ही कुछ भागों में मानसून लौट जाएगा. इधर अक्तूबर हीट के कारण लोगों को धूप की तलखी सहन करनी पड रही. गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. पारा 35-36 डिग्री रहने की जानकारी है. मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि अगले 10 दिनों में विदर्भ में मौसम सूखा रहेगा. अत्यल्प जगहों पर हल्की बरसात की संभावना है.

इस बार मानसून विलंब से आया था. इसलिए उसका प्रवास प्रलंबित हुआ है. पिछले वर्ष 25 सितंबर को मानसून रुखसत हुआ था. इस बार उसकी विदाई 10 अक्तूबर को होने की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं. अमरावती जिले में इस बार औसत से 17 प्रतिशत बारिश कम दर्ज की गई है.

* इस तारीख को लौटा मानसून
  वर्ष        दिनांक
2018    29 सितंबर
2019     9 अक्तूबर
2020    28 सितंबर
2021     6 अक्तूबर
2022    20 सितंबर
2023    25 सितंबर

Related Articles

Back to top button