अमरावती

मानसून की पहली फुहार रही जोरदार

शहर सहित जिले में झमाझम बरसे मेघ

  • किसान हुए आल्हादित, बुआई की तैयारियां जोरों पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – गुरूवार को अमरावती शहर सहित जिले में अधिकारिक रूप से मानसून का आगमन हो गया और गुरूवार की दोपहर अचानक आसमान में काले-घने बादलों का जमावडा होने के साथ ही झमाझम बरसात होनी शुरू हुई. जिससे शहर सहित समूचा जिला भीगकर सराबोर हो गया. वहीं इससे पहले बुधवार की शाम भी अमरावती शहर सहित जिले में मृगधाराएं जमकर बरसी थी. दोनों समय लगातार ढाई से तीन घंटे हुई बारिश की वजह से जहां एक ओर पारा काफी हद तक नीचे लुढक गया, वहीं दूसरी ओर अचानक ही शुरू हुई बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति भी बनी और आम जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ.
बता दें कि, विगत 3 जून के आसपास मानसूनी हवाएं केरल के रास्ते भारतीय उपमहाद्वीप में पहुंची और केरल व कोंकण के तटीय इलाकों से आगे बढते हुए मानसून अब महाराष्ट्र में पहुंचा है. साथ ही मृग नक्षत्र का प्रारंभ होते ही बारिश के मौसम की शुरूआत हो गयी है. जिसे अच्छा संकेत माना जा रहा है और इस वर्ष खेती-किसानी को लेकर काफी हद तक उम्मीदें बंधती नजर आ रही है.

Related Articles

Back to top button