अमरावतीमहाराष्ट्र

लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की मंथली मीटिंग

पर्यावरण सुरक्षा व सामाजिक सेवा पर हुई चर्चा

अमरावती/दि.31-लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की मंथली मीटिंग बुधवार रात मेहफिल मेडोज रिसॉर्ट, चिखलदरा में संपन्न हुई. इस मीटिंग में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा पर विशेष चर्चा हुई. जिसमें क्लब के सदस्यों ने समाजहित में योगदान देने के विभिन्न पर चर्चा की. बैठक के मुख्य पर्यावरण संरक्षण, सदस्यों ने वृक्षारोपण अभियान, प्लास्टिक मुक्त समाज और जल संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. सामाजिक सेवा शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता से जुड़े नए प्रोजेक्ट्स पर विचार-विमर्श हुई. तथा भविष्य की योजनाएँ लायन्स क्लब द्वारा आगामी समय में पर्यावरण और समाजसेवा से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लागू करने की रूपरेखा तैयार की गई.
लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष राहुल चड्ढा ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए टीम वर्क को जरूरी बताया. लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम हमेशा समाज सेवा के प्रति समर्पित है और आगे भी इसी तरह कार्य करता रहेगा. इस समय लायंस क्लब के सभी मेंबरर्स डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. पंकज घुंडियाल, डॉ. नितीन धांडे, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ.योगेश झंवर, राजेंद्र जाधव, श्रीकांत टेकाडे, पुरूषोत्तम राठी, अध्यक्ष राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, विनोद अग्रवाल, प्रियश पोपट, हर्षद जावरकर, हैनी सिंघ अरोरा, संजय देशमुख, डॉ. रोहन देशमुख, राज सिंह छाबडा, रोहित खुराना, मनीष दारा, गिरीश खत्री, सोहित चौधरी, राजेश छाबडा, मयूर अग्रवाल, अदनान हसन, मनीष खंडेलवाल, आनंद भेले, नमनदीप सिंघ सलूजा, दीपक असरानी, कल्पेश नाहटा, अमित परमार, गौरव सिसोदिया, अमन तलड़ा, अंगद देशमुख, प्रवीण धावले, सतवंत सिंघ मोंगा, अभिमन्यु राठी, पराग लखोटिया उपस्थित थे.

Back to top button