अमरावतीमहाराष्ट्र

लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की मासिक बैठक

सेवा कार्यों का नया संकल्प

अमरावती/दि.14-लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की मासिक बैठक 11 अप्रैल को शुक्रवार की शाम अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुई. यह बैठक क्लब के वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी रही, जिसमें न केवल संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई, बल्कि अतिथियों के प्रेरणादायी वक्तव्यों ने सभा को नई दिशा दी. इस बैठक की विशेषता जोन चेयरपर्सन हर्षद जावरकर एवं रीजन चेयरपर्सन रतन शर्मा की औपचारिक यात्रा रही. साथ ही, क्लब के गौरवशाली इतिहास को चिह्नित करते हुए, सभी पूर्व अध्यक्षों डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडीयाल, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. प्रकाश कोठारी, सतवंतसिंग मोंगा, डॉ. योगेश झवर, रतनदीप सिंघ बग्गा, हर्षद जावरकर एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. उनके द्वारा वर्षों से किए गए अथक प्रयासों और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित सदस्यों ने तालियों से स्वागत किया.
बैठक में क्लब अध्यक्ष राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक एवं कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे की उपस्थिति में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने बैठक के संचालन की सराहना की और संगठन की एकजुटता का परिचय दिया. बैठक के दौरान जोन चेयरपर्सन हर्षद जावरकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, लायंस क्लब केवल सेवा संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है, जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सच्चे मन से निभाता है. अमरावती प्रीमियम क्लब की सक्रियता और रचनात्मकता पूरे जोन के लिए उदाहरण है. वहीं रीजन चेयरपर्सन रतन शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा, सार्थक सेवा के लिए प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयास आवश्यक है. क्लब द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रकल्प समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है. पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने कहा, सेवा कार्यों को करते समय हमें न केवल परिणाम बल्कि उस प्रक्रिया को भी मूल्य देना चाहिए जिसमें मानवीय संवेदनाएं जुड़ी होती हैं. युवाओं को प्रेरित कर सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.
इस अवसर पर क्लब की आगामी गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहायता, व वृद्धाश्रम सेवा के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने इन कार्यों को अधिक प्रभावशाली और जनहितकारी बनाने हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया. बैठक का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया. लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जब सेवा, सद्भाव और संगठन का समन्वय होता है, तब समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है.

Back to top button