अमरावतीमहाराष्ट्र

मासिक संगीत सभा उत्साह से संपन्न

एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

अमरावती/दि.15-हेमंत नृत्य कला मंदिर अमरावती और पूर्णवादी संगीत अकादमी पारनेर, जिला अहमदनगर के संयुक्त तत्वावधान में मासिक सभा उत्साह से संपन्न हुई. सर्वप्रथम परम पूज्य विष्णू महाराज पारनेरकर व हेमंत नृत्य कला मंदिर के संस्थापक नृत्य गुरु व स्व. पंडित नरसिंगजी बोडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
पूजा खंडारे द्वारा शारदा स्तवन की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद बाल कलकार ओजस पिंपरीकर ने संगीत मानापमान इस संगीत नाटक के शूरा मी वंदिले यह नाट्यपद प्रस्तुत किया. तथा साधवानी ने उठी उठा गोपाला, ऋतुच राउल ने या जन्मावर या जगण्यावर यह भावगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम दौरान सुधाकर ठोंबरे, ललिता मानमोठे, अरूण गजभिये, स्वरूपा वाडेवाले, राहुल रत्नपारखे, दिवीजा श्रीवास, दिनेश पांडे, रहीम खान पठाण, क्षमा पांडे, ऋग्वेद पांडे, संचिता डफले, नंदा मुंदावणे, सोनाली वाडेवाले, माधुरपी मरोडकर, सोहन बोडे, सुरभी पिंप्रीकर, प्रीति वाकोडे, ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम दौरान हेमंत बोडे ने भैरवी प्रस्तुत की. कार्यक्रम में तबले पर साथ शैलेंद्र बोडे, की बोर्ड जय खंडारे, व हार्मोनियम पर साथ हर्षिता चारलिया ने दी. कार्यक्रम का संचालन जगदीश पाखरे ने किया. आभार क्षमा पांडे ने माना. परमपूज्य विष्णू महाराज पारनेरकर की प्रार्थना से कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button