अमरावती

रेल प्रशासन ने शुरु की मासिक पास सेवा

मासिक पास सेवा विशेष रेल गाडियों के लिए लागू नहीं

* मासिक पास धारकों को आवागमन में हो रही परेशानी
अमरावती/ दि.1 – रेल्वे प्रशासन व्दारा यात्रियों के लिए मासिक पास सेवा शुरु कर दी गई है. किंतु मासिक पास सेवा विशेष रेल गाडियों में लागू नहीं रहेगी जिसकी वजह से मासिक पास लेने के बावजूद भी विशेष गाडियों में पास धारकों को यात्रा करते नहीं आएगी. अमरावती-बडनेरा रेल्वे स्थानक से रोजाना 33 रेलगाडियों का आवागमन होता है. कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में रेल गाडियां बंद कर दी गई ओर श्रमिक ट्रेन शुरु कर परप्रांतिय मजदूरों को उनके प्रांतों में पहुंचाने का काम किया गया था.
उसके पश्चात मिशन बिगेन अंतर्गत सभी प्रतिबंध हटने के पश्चात रेल्वे प्रशासन व्दारा कुछ विशेष रेल गाडियां शुरु कर दी गई थी. अब बहुत से मार्गो पर विशेष रेल गाडियां दौड रही है. मेल, एक्सप्रेस गाडियां रोजाना चलायी जा रही है. किंतु इन गाडियों में मासिक पास धारकों को एंट्री नहीं है जिसकी वजह से नागपुर, वर्धा, अकोला, मूर्तिजापूर से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों के सामने इन गाडियों में यात्रा कैसे करे यह प्रश्न उपस्थित हो रहा है.

पास धारकों को केवल मेमू ट्रेन में अनुमति
मासिक पास धारकों को रेल प्रशासन के नियम अनुसार एक्सप्रेस व विशेष ट्रेनों में यात्रा पर पाबंदी है. केवल मेमू ट्रेन में ही इन यात्रियों को अनुमति दी गई है.
– महेंद्र लोहकरे, प्रबंधक अमरावती रेल्वे स्थानक

Related Articles

Back to top button