अमरावती

रेल्वे स्थानक पर मासिक सीजन टिकट बिक्री शुरु की जाए

कर्मचारियों व व्यवसायियों की रेल्वे प्रबंधक से मांग

अमरावती/ दि.23 – कोरोना काल में रेल्वे प्रशासन व्दारा प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तहत मासिक सीजन टिकट बिक्री (एमएसटी)बंद कर दी गई थी. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों में संपूर्ण क्षमता के साथ कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसमें रोजाना शासकीय व निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों व व्यवसायियों को रोजाना बडनेरा से वर्धा आना-जाना करना पडता है.
किंतु आरक्षण के बगैर रेल्वे में यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में आरक्षण की टिकटों पर ज्यादा खर्च करना पडता है जिसमें रेल्वे स्थानक पर पूर्ववत एमएसटी शुरु की जाए ऐसी मांग रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों व्दारा की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन बडनेरा रेल्वे स्थानक शाखा प्रबंधक को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि रोजाना बडनेरा से वर्धा व्यवसाय के लिए व कर्मचारियों को अपनी नौकरी के लिए आना-जाना पडता है किंतु आरक्षण के बगैर यात्रा की अनुमति रेल्वे प्रशासन व्दारा नहीं दी जा रही है और आरक्षण में ज्यादा खर्च करना पड रहा है. पहले ही कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक स्थिति बिगड चुकी है ऐसे में आरक्षण का खर्च का अतिरिक्त बोझ उठाना पड रहा है. तत्काल एमएसटी पूर्ववत शुरु की जाए ऐसी मांग यात्रियों व्दारा की गई.

 

Related Articles

Back to top button