-
किसानों का लागत खर्च भी नहीं निकल रहा
-
जानबूझकर दाम गिराने का षडयंत्र
अमरावती/दि.11 – बुआई काल के दौरान बारिश की लुकाछिपी तथा बाद में हुई सततधार बारिश की वजह से सर्वप्रथम हाथ में आनेवाली मूंग व उडद जैसी फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. वहीं अब किसानों का माल बिक्री के लिए फसल मंडी में आते ही उडद व मूंग के दाम समर्थन मूल्य की तुलना में डेढ से दो हजार रूपयों से कम कर दिये गये है. जिस पर बाजार समिती द्वारा कार्रवाई किये जाना अपेक्षित है. किंतु ऐसे किसी भी मामले में बाजार समिती द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. जिसकी वजह से किसानों को फसलों का लागत खर्च भी नहीं मिल पा रहा.
बता दें कि, जिले में बारिश की अनिश्चितता के चलते प्रतिवर्ष मूंग व उडद का नुकसान हो रहा है और बुआई क्षेत्र दिनोंदिन कम हो रहा है तथा मूंग व उडद के बुआई क्षेत्र में अब धीरे-धीरे सोयाबीन की बुआई होने लगी है. इस वर्ष 13,385 हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग तथा 4,633 हेक्टेयर क्षेत्र में उडद की बुआई हुई है. मान्सून के प्रारंभ में बारिश के गायब रहने और बाद में लगातार बारिश होने की वजह से 60 दिन की कालावधिवाली इन दोनों फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. सरकार ने इस वर्ष मूंग के लिए 7,275 रूपये व उडद के लिए 6,300 रूपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है. किंतु शनिवार को बाजार समिती में मूंग के लिए 4,800 से 6,000 रूपये तथा उडद के लिए 3,100 से 5,200 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिले, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य की तुलना में डेढ से दो हजार रूपये प्रति क्विंटल कम है. इसी तरह जारी मौसम में सोयाबीन का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है तथा डेढ माह में सोयाबीन के दाम पांच हजार रूपये प्रति क्विंटल से कम हुए है. ऐसे में किसानों के समक्ष काफी संकटपूर्ण स्थिति देखी जा रही है.
एमएसपी से नीचे कैसे हो रही खरीदी
किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का सुरक्षा कवच दिये जाने के चलते इससे कम दाम में किसानों की उपज को बाजार समिती में नहीं खरीदा जा सकता. इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश भी जारी किये गये है. लेकिन बावजूद इसके बाजार समिती द्वारा अब तक एक भी खरीददार पर ऐसे मामलों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसे लेकर किसानों का आरोप है कि, बाजार समिती के पदाधिकारियों सहित जिला उपनिबंधक का मंडी प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है.
मूंग व उडद के दाम (रूपये/प्रति क्विंटल)
दिनांक मूंग उडद
5 अक्तू. 4,800 से 6,100 3,100 से 5,200
7 अक्तू. 4,600 से 6,000 3,500 से 5,150
8 अक्तू. 4,600 से 6,000 3,500 से 5,000
9 अक्तू. 4,800 से 6,000 3,500 से 5,000