अमरावती

मूंग व उडद कर रहे मालामाल, पर बारिश में विलंब ने किया कंगाल

20 हजार की बजाय केवल डेढ हजार हेक्टेअर में हुई थी बुआई

* मूंग को 9 हजार व उडद को 7,300 रुपए प्रतिक्विंटल का मिल रहा दाम
अमरावती/दि.26– इस बार खरीफ सीजन के दौरान बारिश के विलंब होने के चलते बुआई का काम थोडा टल गया. जिसके परिणाम स्वरुप 70 दिन की फसल रहने वाले मूंग व उडद की 20 हजार हेक्टेअर क्षेत्र की बजाय केवल डेढ हजार हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई हुई. जिसकी वजह से उत्पादन कम होने के चलते मूंग व उडद के दामों में अच्छी खासी तेजी है. इस समय मूंग को 9 हजार रुपए व उडद को 7 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. परंतु इससे मालामाल होने की बजाय देर से हुई बारिश और बारिश में पडे खंड ने किसानों को कंगाल कर दिया है.

बता दे कि, दर्यापुर तहसील में मूंग व उडद का बुआई क्षेत्र काफी बडा रहता है. परंतु इस बार बारिश में विलंब होने के चलते बुआई एक महिने तक लटकी हुई है. जिसकी वजह से 70 दिन की अल्पकालावधी में लिए जाने वाले दोनों फसलों का बुआई क्षेत्र घट गया. वहीं इस बुआई क्षेत्र में कपास व सोयाबीन की बुआई हुई. ऐसे में मूंग व उडद का उत्पादन भी घट गया. जिसकी वजह से मूंग व उडद की मांग बढने के चलते दामों में तेजी आ गई. परंतु इसका फायदा किसानों को नहीं मिला.

* किस क्षेत्र में कितनी बुआई?
– मूंग
जिले में मूंग का बुआई क्षेत्र 15 हजार हेक्टेअर प्रस्तावित था, जो बारिश का अभाव रहने के चलते घटकर इस बार केवल 1073 हेक्टेअर बचा रह गया.
– उडद
जिले में इस बार खरीफ सीजन में उडद के लिए 5 हजार हेक्टेअर औसत बुआई क्षेत्र था. परंतु इसकी तुलना में केवल 549 हेक्टेअर क्षेत्र में उडद की बुआई हुई.

* अमरावती फसल मंडी में सर्वाधिक दाम
अमरावती बाजा समिति में मूंग को 7,500 से 9 हजार रुपए तथा उडद को 6,500 से 7,300 रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. जो जिले की अन्य फसल मंडियों की तुलना में सबसे अधिक है.

* खरीफ सीजन के प्रारंभ में बारिश के आगमन को लेकर विलंब होने के चलते मूंग व उडद का बुआई क्षेत्र काफी हद तक घट गया है. जिसकी वजह से इस बार मूंग व उडद का उत्पादन भी कम हुआ.

* बाजार समिति में मूंग व उडद के दाम (रुपए प्रतिक्विंटल)
  दिनांक                   मूंग                           उडद
3 अक्तूबर        7,500 से 10,000           7,000 से 7,500
7 अक्तूबर        7,500 से 9,100             6,750 से 7,350
10 अक्तूबर      8,500 से 10,200           6,700 से 7,250
12 अक्तूबर      7,500 से 10,000           6,800 से 7,700
16 अक्तूबर      7,500 से 9,500             7,000 से 7,500
18 अक्तूबर      7,500 से 10,000           7,000 से 7,500
20 अक्तूबर      7,500 से 10,000           7,000 से 7,500

Related Articles

Back to top button