मूंगना,करेला, टोमेटो ने बिगाड़ा किचन का बजट
अमरावती/दि.30 – सन 2021 में मूंगना, टोमॅटो एवं करेला इन सब्जियों के दाम अधिक बढ़े. वर्षभर टोमेटो, करेले की आवक कम-अधिक हुई फिर भी ग्राहकों को वह अधिक दर से ही खरीदने पड़े. वहीं मूंगना यह औषधियुक्त सब्जी के रुप में शीतकाल में विशेष रुप से सेवन किया जाता है. जिसकी आवक इस बार कम है.
महीना निहाय दाम फलक
डेढ़ लीटर पेट्रोल की कीमत में किलोभर मूंगना
टोमॅटो हुए 100 रुपए किलो
करेले ने गवाया मुंह का स्वाद
इसलिए आकाश को छूने लगे दाम
मूंंगना
पेट्रोल की कीमत 111.50 रुपए प्रति लिटर है. लेकिन मूंगना फल्ली 160 रुपए प्रति किलो खरीदना पड़ रहा है. इसलिए गृहिणियों को साग सब्जी खरीदने में अतिरिक्त पैसे गिनने पड़ते हैं.
टोमेटो
दैनंदिन टोमेटो का इस्तेमाल किए जाने से मांग अधिक है. इसलिए नासिक से टोमेटो की आवक होने के साथ ही खर्च भी बढ़ने से दर 80 से 140 रुपए हुआ था.
करेला
करेला यह सब्जी गुणकारी होने से वह कड़वा होने पर भी इसका आहार में अधिक उपयोग किया जाता है.लेकिन मांग की तुलना में आवक कम होने से 100 रुपए में बिक्री की जा रही है.