अमरावती

न्यायालय परिसर से नगद 5 हजार के साथ मोपेड चोरी

योगिनी झेरॉक्स, शेरेकर गली की घटना

* योगिनी झेरॉक्स, शेरेकर गली की घटना
* गाडगेनगर में अपराध दर्ज, चोर की तलाश
अमरावती/ दि. 19– गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के जिला अदालत में काम से गए शिवदास किरकटे ने अपनी एक्टीवा मोपेड अदालत परिसर के योगिनी झेरॉक्स शेरेकर गली में खडी की. काम निपटाने के बाद वापस लौटकर देखा तो मोपेड गायब थी. वाहन मेें 5 हजार रूपए नगद और घर के जरूरी दस्तावेज भी उसमें ही रखे थे. इस शिकायत के आधापर गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.
शिवदास रंगरावजी किरकटे (49, अर्जुननगर, गजानन मंदिर के पास) ने गाडगेनगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे खेती का काम करते है. 18 अप्रैल की दोपहर 2 बजे उन्हें अदालत में काम था. इस वजह से वे अपनी हेड लाईट पर शिवाजी महाराज लिखी एक्टीवा मोटर क्रमांक एम.एच. 27/ सी.ई. -6574 से जिला न्यायालय गए. उन्होंने शेरेकर गली स्थित योगिनी झेरॉक्स के पास अपनी मोपेड हेंडल लॉक कर खडी की. वापस 3.30 बजे मोपेड के पास आए. मगर इस समय उन्हें अपना वाहन नहीं दिखाई दिया. मोपेड की डिक्की में उनके मकान के असली दस्तावेज, इसी तरह 5 हजार रूपए नगद राशि व गाडी के असली दस्तावेज भी रखे थे. किसी अज्ञात चोर ने 30 हजार कीमत की मोपेड, 5 हजार रूपए नगद राशि, ऐसे 35 हजार रूपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू की है.

 

Related Articles

Back to top button