अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी तहसील को अतिवृष्टि सूची से हटाया गया

किसानों ने तहसीलदार को दिया निवेदन

* कहा तहसील के किसानों पर किया जा रहा अन्याय

मोर्शी/ दि.3 – मोर्शी-वरुड तहसील को अतिवृष्टि सूची से हटाए जाने के बाद तहसील के किसानों ने तहसीलदार के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र विधायक, सांसद, जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के कृषिमंत्री और मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि, मोर्शी-वरुड तहसील में अतिवृष्टि होने पर भी सरकार की ओर से मोर्शी में 62 मिली से अधिक बारिश नहीं होने का दावा किया गया, लेकिन बारिश के चलते संतरा, कपास के फूल, सोयाबीन, मूंग, उडद, भिंडी व मिर्ची की फसल बर्बाद हो गई. इसलिए किसानों की मांग है कि मोर्शी-वरुड तहसील में जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि हुई है, उन क्षेत्रों का मुआयना कर किसानों को लाभ मिल सके इसकी उपाय योजना करें और दीपावली त्यौहार खुशी-खुशी किसान गुजार सके, इसके विचार किया जाए, 8 दिनों में यदि कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो इसके लिए विधायक और तहसीलदार को जिम्मेदार मानते हुए तीव्र आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय भूषण राउत, दीपक भोकरे, श्रेणित राउत, वैष्णव चिंचोलकर, दर्शन म्हाला, निलेश धुर्वे, उमेश शहाणे, नितीन लुंगे, भानुदास टीपरे, गजानन कुचे, निर्भय भुंबर, अरुण उईके, मोरेश्वर गुडधे, बाबाराव गायकवाड, राजेंद्र शहाणे, हार्दीक काकेड, दिलीप गायकवाड, रविंद्र बुरंगे, वसिम कुरैशी, जोशी धुर्वे, अंकित ठवली, विजय शहाणे, नामदेव खंडारकर, रामेश्वर वाघ, ज्ञानेश्वर वाघ, प्रल्हाद निकम, सुधाकर खंडालकर, रमेशपंत पंडागले, वैभव शहाणे, अंकुश वाघ, तुलशिदास शहाणे, राजेश देशमुख, नितीन ईखे, रविंद्र शहाणे, जगदीश बहुरुपी, हर्षल निकम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button