अमरावती

मोरबाग की महिला की चेन चोरी

कथा में धक्का देकर गिराया

अमरावती/दि. 18- हनुमान गढी की शिवमहापुराण कथा में गई मोरबाग की 52 वर्षिया महिला श्रद्धालु के गले से चेन चुरा लेने की शिकायत राजापेठ थाने में दी गई है. शिकायत में कुसुम गुप्ता ने बताया कि घटना 16 दिसंबर को हुई. उन्हें चार-पांच महिलाओं ने धकमपेल की और नीचे गिरने पर गले से चेन गायब कर दी. यह घटना छत्री तालाब-हनुमान गढी के बीच होने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है.

Back to top button