विधायक उमेश यावलकर के जन्मदिन पर रुग्णवाहिका लोकार्पित
वरुड /दि.25– मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर के जन्मदिन निमित्त हाल ही में आशा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रुग्णवाहिका का लोकार्पण किया गया.
वरुड-मोर्शी तहसील के मरीजों की भारी मात्रा में असुविधा निर्माण होती रहने की बात पिछले अनेक दिनों से दिखाई दे रही है. वरुड तहसील में बडी संख्या में आदिवासी बहुल क्षेत्र के मरीजों को रुग्णवाहिका के अभाव में दुविधा का सामना करना पड रहा था. हाल ही में रुग्णवाहिका का लोकार्पण होने से अब मरीजो को तत्काल अमरावती अथवा नागपुर जाने के लिए सुविधा होनेवाली है. जनसेवा और जनहित के काम को प्राथमिकता देकर हल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहने की बात इस अवसर पर विधायक उमेश यावलकर ने कही. रुग्णवाहिका लोकार्पण व अभिष्टचिंतन समारोह में निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों ने सुबह से हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर शुभेच्छा दी. इस कार्यक्रम के अवसर पर निर्वाचन क्षेत्र के असंख्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.