अमरावतीमहाराष्ट्र

गृह मंत्री शाह के विरूध्द तहसील पर मोर्चा

चांदुर बाजार में हजारों उमडे

* तहसीलदार को निवेदन, खाकी का तगडा बंदोबस्त
चांदुर बाजार/ दि. 1– सकल बहुजन समाज ने आज यहां बाबासाहब आंबेडकर बालोेद्यान में गृह मंत्री अमित शाह के विरूध्द रोष जताकर गार्डन से लेकर तहसील तक विशाल मोर्चा निकाला. शाह के विरूध्द जोरदार नारेबाजी करते हुए मोर्चा ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम निवेदन सौंपा. इस समय प्रेम गजभिये, बुध्दराज नवले, पाटिल आदि के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. जोरदार मोर्चे को देखते हुए खाकी ने भी तगडा बंदोबस्त तैनात किया था. दंगारोधी पथक मुस्तैद किया गया था.
तहसीलदार को सौंपे निवेदन में 6 मांगे मुख्य रूप से की गई. बाबासाहब का अपमान करने के कारण अमित शाह से इस्तीफा लिया जाए, परभणी की घटना की सीबीआय जांच की जाए, अचलपुर में बुध्दविहार के सामने कुछ लोगों द्बारा त्रिशूल गाडे जाने की घटना के जिम्मेदारों को गिरफ्तार किया जाए, वहां सीसी टीवी लगाए जाए. सरपंच संतोष देशमुख को भी न्याय दिया जाए आदि मांगाेंं का समावेश हैं. मोर्चे में बहुत सारे लोग थे.

Back to top button