5 को आयटक अंगणवाडी, बालवाडी कर्मचारी संघटना का मोर्चा
हजारों कर्मचारी धरना देंगें महिला व बालकल्याण कार्यालय पर

अमरावती/दि.31-पिछले अनेक वर्षो से जिले के आंगणवाडी कर्माचारी अपने विभाग में काम कर रहे है. काम करते समय उन्हे अनेको समस्याओं का सामना करना पड रहा है.इन कर्मचारीयों ने समय समय पर अधिकारी यों को अपनी समस्याओं को लेकर निवेदन भी दिया किन्तू इन कर्मचारीयों की समस्याओं का निराकरन नही होने सपूर्ण जिले के आंगणवाडी कर्मचारीयों में असंतोष निर्माण हुआ है.
अपने दैनिक कार्यो में आने वाली समस्यांओ को लेकर 5फरवरी को आंगनवाडी कर्मचारी युनियन आयटक संघटना प्रदेश अध्यक्ष दिलिप उटाने के साथ जिला अध्यक्ष महेश जाधव, उपाध्यक्षा करूणा देशमुख, जिला सचिव मिरा कैथवास, के नेवृत्व में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक इर्विन से दोपहर 12 बजे मोर्चा निकालकर जिले के सभी आंगणवाडी कर्मचारी स्थानिय महिला बालकल्याण कार्यालय पर धरना देंगे. ऐसी जानकारी प्रसिद्धी प्रमुख रविकांत गवई ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दि है.