अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों का हो आयोजन
जिला सामान्य अस्पताल ने किया आवाहन

* युद्धसद़ृश्य स्थिति के चलते जारी की गई अपील
अमरावती/दि.10 – इस समय भारत व पाकिस्तान की सीमाओं पर चल रहे तनावपूर्ण व युद्धसद़ृश्य हालात को देखते हुए जिला सामान्य अस्पताल द्वारा शहर के सभी सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक व धार्मिक संगठनों सहित सर्वसामान्य नागरिकों से आवाहन किया गया है कि, आनेवाले समय में रक्त को लेकर पडनेवाली जरुरत को ध्यान में रखते हुए शहर सहित जिले में बडे पैमाने पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि जिले की ब्लड बैंकों में रक्त को लेकर कोई किल्लत पैदा न हो.
आज जिला सामान्य अस्पताल के रक्त संक्रमन अधिकारी द्वारा जारी की गई अपील में कहा गया है कि, जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक जिले की एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है. जहां से जिला सामान्य अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल, क्षयरोग अस्पताल, संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल सहित जिले के निजी अस्पतालों व 8 रक्त संग्रहन केंद्रों को नियमित तौर पर रक्त की आपूर्ति की जाती है. जिसके चलते अक्सर ही इस सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक की किल्लत रहती है. चूंकि इस समय देश की सीमा पर युद्ध जैसे हालात बन चुके है और हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर लड रहे है. साथ ही अब तक कुछ सैनिक दलिदान हो चुके है. वहीं कुछ सैनिक दुश्मन सेना द्वारा किए गए हमलों में घायल हुए है. जिनके इलाज हेतु रक्त की जरुरत पडती है. ऐसे समय देश में रक्त की किल्लत पैदा न हो, इस बात के मद्देनजर प्रशासन ने पर्याप्त ब्लड स्टॉक रखने का आदेश जारी किया है. अत: मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के सहयोग से जगह-जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड स्टॉक उपलब्ध हो सके और जरुरत पडने पर अमरावती से भारतीय सैनिकों के इलाज के लिए भी रक्त भेजा जा सके.
यह जानकारी देने के साथ ही रक्तदान शिविरों का आयोजन करने हेतु जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझाडे (7058787712) तथा मिलिंद तायडे (9890680267) से संपर्क किया जा सकता है.