खरीफ फसल स्पर्धा में अधिक से अधिक किसानों को सहभागी हो
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी सातपुते की अपील
अमरावती/दि.15- कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु खरीफ मौसम की फसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. भागीदारी हेतु मूंग एवं उड़द फसल कृषकों ने 31 जुलाई से पहले तथा चावल, ज्वार, बाजरी, मक्का, रागी, अरहर, सोयाबीन, मूंगफली और सूरजमुखी उत्पादक किसानों ने 31 अगस्त से पहले आवेदन कृषि कार्यालय में जमा करने की अपील की है. राज्य में फसलों की उत्पादकता बढाने के लिए कृषी उत्पादन बढाना, प्रयोगशील किसानों का मनोबल बढाना, इससे अन्यों को प्रेरणा मिलना, आधुनिक तकनीक सभी तक पहुंचाना यह स्पर्धा का उद्देश्य है, ऐसा सातपुते ने कहा.
* एक से अधिक फसल के लिए भाग ले सकते हैं
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित फसल की खेती न्यूनतम 40 आर क्षेत्र पर की जानी चाहिए. किसान एक साथ एक से अधिक फसल के लिए भाग ले सकते हैं. सभी समूहों के लिए प्रवेश शुल्क 300 रुपये प्रति फसल है. उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ प्रवेश शुल्क रसीद, सातबारा, आठ ए प्रतिलेख और आदिवासी सदस्यों के लिए जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज संलग्न करने होंगे.