* बीते दोनों वर्ष में कुल 91 अपराधों में कमी आयी
* पिछले वर्ष बलात्कार के 101 अपराध दर्ज किये गए
* चेन स्नैचिंग के 16 अपराधों में से 13 मामलों का हुआ पर्दाफाश
अमरावती/ दि.25– वर्ष 2020 में कोरोना महामारी का प्रकोप होने के कारण सामान्य तौर पर तीन माह कडा लॉकडाउन लगाया गया था. परंतु 2021 में लॉकडाउन न होने के बावजूद 2021 में होने वाले अपराधों में भारी कमी आयी है. लॉकडाउन के वक्त 2020 में 24 हत्याओं की घटना को अंजाम दिया गया. जबकि 2021 में 21 हत्याएं की गई. बलात्कार के मामले में 2021 आगे रहा. 2020 में 81 और 2021 में 101 याने 20 बलात्कार की घटनाएं ज्यादा हुई है. इस तरह की दो वर्ष की तुलना की जाए तो, 2020 में लॉकडाउन काल रहते हुए भी 3 हजार 356 अपराधिक घटनाएं हुई. जबकि 2021 में 3 हजार 265 याने 91 अपराध कम हुए हैं. चेन स्नेैचिंग के मामले में 16 अपराधों में से 13 अपराधों का पर्दाफाश करने में अमरावती शहर पुलिस को सफलता मिली है.
वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से तीन माह कडा लॉकडाउन रहा. मगर 2021 में लॉकडाउन न होने के बाद भी अपराधिक घटनाओं में कमी आयी. पिछली वर्ष की तुलना में शारीरिक संबंधित गंभीर अपराधों में गिरावट आयी है. बडे चोरी, चेन स्नैचिंग में भी गिरावट है. वर्ष 2021 में गले पर झपटा मारकर सोने की चेन लूटने के 16 अपराधों में से 13 अपराधों का पर्दाफाश हुआ हैं. एक ही वक्त में 11 जगह चेन स्नैचिंग का अपराध एक ही गिरोह से किये जाने का पर्दाफाश हुआ है. ऐसा अमरावती आयुक्तालय में पहली बार हुआ है. 2020 व 2021 की तुलना की जाए तो, पिछले वर्ष हत्या के अपराध में तीन मामले कम हुए है. हत्या के प्रयास के 21, सदोष मनुष्य वध का 1, बडी चोरी में 26, चेन स्नैचिंग में 4, घरों में चोरी के 14, कुल चोरियों में 6, धोखाधडी में 6, फंसाने के मामले में 23, अप्राकृतिक में 23, घायल करने में 1, छेडछाड के 11, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के 2, अन्य धाराओं में 141 ऐसे कुल 91 मामलों में गिरावट आयी है. मगर केवल बलात्कार के अपराध में पिछले वर्ष 20 केसेस अधिक हैं.
मामले 2020 2021 फर्क
हत्या 24 21 -03
हत्या का प्रयास 67 46 -21
सदोष मनुष्य वध 03 02 -01
बलात्कार 81 101 +20
बडी चोरी 70 44 -26
चेन स्नैचिंग 20 16 -04
घरों में चोरी 224 210 -14
कुल चोरी 844 838 -06
विश्वास घात 15 09 -06
धोखाधडी 135 112 -23
अप्राकृतिक कृत्य 67 44 -23
मारपीट 665 664 -01
छेडखानी 285 274 -11
आत्महत्या प्रेरणा 20 18 -02
अन्य 277 138 -139
कुल अपराध 3356 3265 -91