अमरावती

फैन्सी पटाखों की ज्यादा मांग

अर्थन बम, अशोका आयन, क्लासिक, किंगकाँग, शक्तिमान जैसे पटाखे उपलब्ध

  • सायन्सकोर मैदान में सजा गया पटाखा बाजार

अमरावती/दि. १२ – काफी विवादित स्थिति के बाद पटाखा मार्केट को स्थानीय बस स्टैंड रोड सायन्सकोर मैदान में जगह मिली है. यहां पटाखों की ८१ दुकानें सज गई है. यहां पर करीब १ करोड २० लाख रुपए कीमत के पटाखें उपलब्ध कराये गए है. दिपावली करीब आने की वजह से पटाखा खरीदने के लिए ग्राहक पहुंचने लगे है. हमेशा की तरह इस बार भी ग्राहकों की फैन्सी पटाखों की ओर रुची दिखाई दे रही है. ग्राहकों की मांग को देखते हुए नए किश्म के अर्थन बम, अशोका आयन, क्लासिक, किंगकाँग, शक्तिमान जैसे पटाखे उपलब्ध कराये गए हैं.
पटाखा भंडार के संचालक सागर कारले, संतोष शिरेकर, अनिकेत सोनोने, श्रीकात साखरीकर, आकाश ढवले आदि ने बताया कि इस बार मार्केट में नई किश्म की वेराइटियां उपलब्ध कराई गई है. जिसमें अर्थन बम, अशोका आयन, क्लासिक, किंगकाँग, शक्तिमान, र्निशे वाला, डब्बल साउंड, बिजली बम, ऐटम बम, लूज सुपर क्राकर, टायकर फेम, पॉवर स्पेशल अशोका, डिल्नस क्राकर इसके अलावा फुलझडियों में रेड, ग्रीन, कलर फुलझडी, १२० शॉट, १२ शॉट, ३० शॉट, ४० शॉट, ६०, १४० शॉट के साथ सभी तरह की पटाखों की रेज उपलब्ध कराई है. कुछ पटाखा व्यवसायियों का कहना रहा कि इस बार कोरोना माहामारी के कारण जिस तरह पटाखा व्यवसाय में तेजी होनी चाहिए वैसा व्यवसाय नहीं दिखाई दे रहा है. हर बार पटाखा मार्केट के लिए आठ दिन पहले ही मंजूरी मिल जाती थी, इस बार काफी देरी से मंजूरी मिलने के कारण दुकानों की संख्या भी कम हो गई है. सायन्सकोर मैदान में हर वर्ष १५० से अधिक पटाखों की दुकान लगती थी. इसके अलावा शहर के अन्य भागों में भी पटाखों की दुकाने लगती थी, लेकिन इस बार सिर्फ सायन्सकोर मैदान में केवल ८१ दुकाने ही सजी है.

कोरोना बम की मांग

मार्केट में नई वेराइटी के कई तरह के बम पहुंचे है, लेकिन इस बार लोगों की कोरोना बम की मांग है. हुबहू सुतली बम की तरह दिखने वाला यह कोरोना बम काफी धमाकेदार है. इस बम को फोडने पर इसकी आवाज करीब १ किलोमीटर तक सुनाई देती है, इस वजह से कोरोना बम की मांग काफी की जा रही है.

कलरफुल पायलियो पटाखा

सात स्टार से लेकर विभिन्न वेराइटी के पायलियों पटाखों की काफी मांग है. आसमान में फूटने वाले कलरफुल पटाखों की बडी रेंज मार्केट में उपलब्ध है. आसमान में जोरदार धमाकों के साथ टीमटीमाते रंगबिरंगी तारे आसमान में नजर आते है. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे है. इन पायलियों की कीमत १५० से ३ हजार रुपए तक बताई गई है, इसके बाद भी ग्राहक इन्हें काफी पसंद कर रहे है.

लहसून पटाखा, लवंगी पटाखा, अनार दाने की मांग

छोटे बच्चों की खास पसंद रहने वाले पटाखों में बंदूक, फुलझडी, अनारदाने, लहसून बम, लवंगी पटाखे, टीकली रोल की काफी मांग है. छोटे बच्चे लहसून पटाखों को काफी पसंद करते है. इसका २० रुपए में एक बॉ्नस बाजार में उपलब्ध है. बच्चों की मांग को देखते हुए पालक बडी संख्या में लवंगी पटाखें खरीदते हुए दिखाई दे रहे है.

Firecrackers-market-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button