मोर्शी प्रतिनिधि/दि.1 – तहसील कार्यालय के चार दीवारो के भीतर लोगों को स्टैम्प मिलते है किंतु 100 रुपए के स्टैम्प पर 10 रुपए ज्यादा लिये जाते है. स्टैम्प पर अतिरिक्त पैसे लेकर लोगो की सरेआम लूट किये जाने का आरोप हो रहा है.
खरीदी के व्यवहार के लिए काफी बडी मात्रा में लोगों को स्टैम्प लेने पडते है. साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षणिक काम के लिए स्टैम्प खरीदी करने पडते है किंतु यहां स्टैम्प पर 10 रुपए ज्यादा लिए जाने की बात सामने आयी है. यह पैसे कहा जाते और ज्यादा पैस क्यो लिये जाते इसका कारण मात्र नहीं बताया जाता.
इसपर दिन में हजारों रुपए अतिरिक्त कमाये जाते है. विशेष यह कि तहसील के भीतरी हिस्से में यह काम सरेआम शुरु रहते है. तहसील के अधिकारियों को इसका पता कैसे नहीं, इस तरह का प्रश्न लोग उपस्थित कर रहे है. जिस जगह पर स्टैम्प बिक्री होती है, वहां किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया गया. गरीब जनता को व्यवहार के लिए स्टैम्प लेना अनिवार्य है. लोगों को ज्यादा पैसे देने पडते है. इस कारण लोगों में रोष व्यक्त हो रहा ह