अमरावती

कल से अधिक माह प्रारंभ, ईश्वर की भक्ति करने वालो को मिलेगा पूर्ण फल

इस मास में खरीदी व निवेश करने के लिए २५ दिन शुभ

  • अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७-कल से अधिक मास की शुरुआत होने जा रही है. अधिक मास को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. इस माह अंतर्गत ईश्वर की भक्ति व धार्मिक विधी करने वालो को पूर्ण फल प्राप्ति होती है. यह मास खरीदी के लिए व निवेश करने के लिए भी शुभ होता है. अधिक माह के संदर्भ में शास्त्रों में कहा गया है कि इस माह में मंगल कार्य के सिवाय विवाह, गृहप्रवेश भी कर सकते है और यह महीना निवेश करने के लिए भी अच्छा है. ज्योतिषि आर.एन. त्रिवेदी के अनुसार २१,३० सिंतबर फिर १,५ अक्तूबर तथा १६ अक्तूबर को छोडकर बाकी सारे दिन शुभ है. इन दिनों में ईश्वर की भक्ति का पूर्ण फल प्राप्त होता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अजय भाबी के अनुसार सभी दिन शुभ है. इसमें किसी प्रकार की खरीदी व निवेश की मनाई नहीं है. इस मास में खरीदी व निवेश किया जा सकता है.

    अधिक मास के शुभदिन व्यवसायियों के लिए लाभदायी

वाहन खरीदी का मुहूर्त: सितंबर १९,२०,२७,२८,२९ तथा अक्तूबर में ४,१० और ११, स्वर्ण आभूषण खरीदने का मुहूर्त सितंबर १८,१९,२२ और २६ सितंबर, अक्तूबर में २,३,७,८ और १५ तरीख को भी आभूषण खरीद सकते है. नए कपडे खरीदने के लिए शुभमुहूर्त सितंबर १८ से २२ तथा अक्तूबर में २,७,८ तथा १५ अक्तूबर को भी नए कपडे खरीद सकते है.

Related Articles

Back to top button