अमरावती

जिले में बाधितों की बजाय ठीक होने वालों की संख्या अधिक

नये 378 कोरोना बाधित, 5 बाधितों की मृत्यु, 456 हुए कोरोना मुक्त

अमरावती/दि.9 – जिले में कोरोना बाधितों की संख्या अंशतः कम हुई है. वहीं उपचार लेकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही कोरोना बाधित मरीजों की मृत्यु का दौर जारी ही है. गुरुवार 8 अप्रैल को जिले में 378 नये कोरोना बाधित मरीज पाये जाने से मरीज संख्या 51 हजार 100 तक पहुंची है. वहीं उपचार लेकर 456 मरीज कोरोना मुक्त होने के साथ ही जिले में 47 हजार 517 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. 5 कोरोना बाधितों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा 679 तक पहुंचा है.
जिलेभर में गत सप्ताहभर से कोरोना बाधित मरीजों की संख्या में अंशतः कमी देखी गई है. जिलेभर में 2 हजार 886 कोरोना बाधित मरीज एक्टीव है. 873 कोरोना पॉजीटीव मरीज कोरोना अस्पताल में उपचार ले रहे हैं. मनपा क्षेत्र में 1275 तो ग्रामीण भाग में 1611 मरीज कोरोंटाइन हो उपचार ले रहे हैं. मृतकों का प्रमाण 1.36 है. मरीजों की रिकवरी का प्रमाण 92.99 होकर डबलिंग प्रमाण 132 दिनों पर आया है.

3 पुरुष, 2 महिलाओं की उपचार दरमियान मृत्यु

जिलेभर में गत 24 घंटों में कोविड अस्पताल में उपचार ले रहे पांच कोरोनाबाधित मरीजों की उपचार के दरमियान मृत्यु हुई है. जिसमें वाशिम जिले के कामरगांव में 75 वर्षीय पुरुष, वडाली के 70 वर्षीय पुरुष, राहुलनगर में 67 वर्षीय पुरुष, भातकुली तहसील के धामोरी म  65 वर्षीय महिला की जिला कोविड अस्पताल में तो चादूंरबाजार में 52 वर्षीय महिला की गेट लाइफ अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है.

Related Articles

Back to top button