अमरावती

बुजुर्ग मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक

70 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिलाएं ज्यादा

* 69 वर्ष से कम आयु गुट में पुरुषों की संख्या अधिक
अमरावती/दि.04 – अधिक से अधिक मतदाताओं के नामों का मतदाता सूची में पंजीयन हो तथा इसके जरिए मतदान का प्रतिशत बढे, इस हेतु निर्वाचन आयोग हमेशा ही प्रयासरत रहता है. जिसके तहत मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहती है. जिसके तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवमतदाताओं का पंजीयन करने का काम हमेशा जारी रहता है. इस समय जिले में 18 से 69 वर्ष आयु गुट में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है. वहीं 70 से 120 वर्ष आयु गुट में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. जिला निर्वाचन विभाग द्बारा मतदाता सूची का पुनर्रिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत मतदाता सूची को अपडेट किया गया है. जिसके अनुसार जिले में 23 लाख 92 हजार 617 मतदाता है. इसके साथ ही लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं द्बारा मतदान केंद्र पर जाकर प्रत्यक्ष मतदान करना बेहद महत्वपूर्ण है. इस हेतु जिला निर्वाचन विभाग द्बारा लगातार जनजागृति की जा रही है. साथ ही बीएलओ द्बारा घर-घर जाकर मतदाताओं की पडताल की जा रही है और अधिक से अधिक नवमतदाताओं का पंजीयन करने हेतु शिविर भी आयोजित किए जा रहे है. इसके अलावा महाविद्यालयों मेें भी मतदाता पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते इस समय तक नवमतदाताओं के 18 से 19 वर्ष आयु गुट में 20 हजार 819 युवाओं द्बारा मतदाता पंजीयन किए जाने की जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्बारा दी गई है.

* वरिष्ठ आयु गुट में 6227 महिलाएं अधिक
जिले में सर्वाधिक मतदाता 30 से 49 वर्ष आयु गुट में है. जिसमें से 30 से 39 वर्ष आयु गुट में सर्वाधिक 5 लाख 40 हजार 579 तथा 40 से 49 वर्ष आयु गुट में 5 लाख 8 हजार 559 मतदाता है. इसके साथ ही 18 से 69 वर्ष आयु गुट में 11 लाख 25 हजार 627 पुरुष तथा 10 लाख 59 हजार 231 महिला मतदाता है. इससे उलट 70 से 120 प्लस आयु गुट में 1 लाख 7 हजार 769 पुरुष तथा 1 लाख 13 हजार 996 महिला मतदाता है. यानि बुजुर्ग मतदाताओं में पुरुषों की तुलना में 6 हजार 227 महिलाएं अधिक है.

* 70 से 120 वर्ष आयु गुट में मतदाता संख्या
आयु गुट           पुरुष       महिला
70 से 79        71,280    71,552
80 से 89        28,995    34,103
90 से 99         6,727       7,363
100 से 109      764         771
110 से 120       03           07

Related Articles

Back to top button