अमरावती/दि.17– मई माह की भीषण गर्मी से आज अमरावती और अकोला के लोगों को थोड़ी राहत मिली, जब तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. दो रोज पहले पारा 44-45 डिग्री हो गया था. धूप से निकलते ही चटके लग रहे थे. गर्मी के मारे बच्चे-बूढ़े- जवान सभी परेशान हो गए थे. बचाव के उपाय में हर कोई लगा था. इस बीच मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने बताया कि 19 मई से पारा दोबारा उछाल लेगा. उल्लेखनीय है कि देशभर के मौसम तज्ञों ने इस बार भयंकर गर्मी का अंदेशा जाहीर किया था. फिर भी बेमौसम बरसात के कारण अप्रैल के पूरे माह विदर्भ के लोगों को राहत रही. कई बार तो पारा 32-34 डिग्री ही रहा. हालांकि बेमौसम बरसात और कई जगहों पर ओले गिरने से फसलों का बड़ा नुकसान भी हुआ. मौसम तज्ञ बता चुके हैं कि 22 मई तक बारिश के आसार कम है. कही-कही आसमान में बादल रह सकते हैं. 24 तारीख को विदर्भ में कुछ स्थानों पर बरसात की संभावना जताई गई है.
—