अमरावतीमुख्य समाचार

देशी-विदेशी दारू सहित बीयर की बढी बिक्री

वाईन पीने का भी चलन बढा

प्रतिनिधि/दि.24
अमरावती- इन दिनों शराब पीने का फैशन व चलन कुछ अधिक बढ गया है और जिन नाबालिगों की नाक के नीचे अभी ढंग से मूंछे भी नहीं उगी, वे भी ओठों से शराब का ग्लास लगाकर गला तर्र कर रहे है. जिसके चलते इन दिनों देशी-विदेशी शराब सहित बीयर की खपत काफी अधिक बढ गई है. साथ ही सभी बीयरबार व वाईन शॉप पर अच्छी-खासी भीडभाड देखी जाती है. शराब की बिक्री बढने के चलते सरकार की तिजोरी में बडे पैमाने पर आबकारी शुल्क के रूप में राजस्व जमा होता है. अत: नागरिकों की बढती शराबनोशी एक तरह से राज्य सरकार के लिए फायदेमंद बात है.
इन दिनों एक ऐसा भी वर्ग बन गया है, जो दारू या बीयर की बजाय वाईन पीना पसंद करता है. जिसके चलते अमरावती शहर में जनवरी से नवंबर माह की कालावधि के बीच 16 हजार 396 लीटर वाईन की बिक्री हुई.

* स्टेटस् सिंबल हो गया है पीना-पीलाना
इन दिनों शराब पीना कई लोगों के लिए आदत से ज्यादा शौक और रूतबे की तरह हो गया है. विशेष रूप से कई लोग अपनी नौकरी या कामकाज निपटाने के बाद शाम में सबसे पहले पीने-पीलाने के लिए पहुंच जाते है और बिना पीये घर नहीं लौटते. कई लोगों के लिए यह एक तरह से स्टेटस् सिंबल की तरह हो गया है.

* पांच फीसद महंगी हुई शराब
इन दिनों देशी-विदेशी शराब, बीयर व वाईन के दामों में पांच फीसद की वृध्दि हुई है. किंतु इसके बावजूद इसका बिक्री पर कोई परिणाम नहीं हुआ है तथा पीने-पीलाने के शौकीन अब भी पहले की तरह ही अपना गला तर्र कर रहे है.

* अक्तूबर में हुई सर्वाधिक खपत
जारी वर्ष के दौरान विगत अक्तूबर माह में सर्वाधिक 6 लाख 10 हजार 509 लीटर शराब की बिक्री हुई. वहीं इसके बाद नवंबर माह में दंगे-फसाद की स्थिति रहने और कर्फ्यू लागू होने की वजह से शराब की बिक्री प्रभावित हुई.

* महिना निहाय बिक्री के आंकडे (लीटर में)
महिना
जनवरी
फरवरी
मार्च
अप्रैल
मई
जून
जुलाई
अगस्त
सितंबर
अक्तूबर
नवंबर

– देसी दारू
3,82,022
11,94,128
2,97,330
2,59,293
2,68,917
3,27,951
3,22,274
3,39,979
3,24,164
3,48,138
3,03,293

– विदेशी दारू
1,73,918
1,48,456
1,43,311
3,81,739
1,24,615
1,56,994
1,54,340
1,54,274
1,52,773
1,63,151
1,53,246

-बीयर
96,305
78,054
93,906

Related Articles

Back to top button