अमरावती/दि. 13– जिला परिषद, मनपा, नगर पालिका शाला में पढनेवाले 1 लाख 29 हजार 709 विद्यार्थी एक ही गणवेश पर शाला में जा रहे है. यह विद्यार्थी दुसरे गणवेश की प्रतीक्षा में है. विशेष यानी स्काऊट गणवेश का कपडा तहसील स्तर पर काटकर दिया गया है. लेकिन गणवेश सिलवाने की दुविधा अब तक कायम है. इस कारण शालेय विद्यार्थियों को आज भी एक ही गणवेश पर काम चलाना पड रहा है.
कक्षा पहली से सातवीं के विद्यार्थियों को दो गणवेश देने का निर्णय शासन ने लिया था. इसके मुताबिक पहला गणवेश शाला शुरु होने के बाद देरी से दिया गया. पश्चात दुसरा गणवेश तत्काल मिलेगा, ऐसी आशा थी. लेकिन शासन की उदासीन कार्यप्रणाली के कारण दुसरे गणवेश का कपडा विद्यार्थियों के गणवेश का मोजमाप न लेते हुए काटकर तहसील स्तर पर दे दिया गया है. अब स्काऊट गणवेश सिलवाकर कौन देना यह, दुविधा अब तक कायम है. इस कारण विद्यार्थियों को अब तक गणवेश नहीं मिल पाया है. जिले में गणवेश के लिए लगनेवाला कपडा प्रत्येक तहसील में वितरित किया गया है. लेकिन स्काऊट गाईड का गणवेश सिलवाकर देने के पेंच के कारण कपडा आज भी तहसील स्तर पर धूल खाता पडा है. परिणामस्वरुप जिले के 1 लाख 29 हजार 709 पात्र विद्यार्थी दुसरे गणवेश से वंचित है.
* पुराने तरीके से ही अधिकार दिए जाए
दुसरे गणवेश का काटा हुआ कपडा प्रत्येक तहसील में वितरित हुआ है. इसके लिए विद्यार्थियों के गणवेश का मोजमाप नहीं हुआ. इसके अलावा गणवेश सिलवाकर देने की भी दुविधा है. इस कारण पुराने तरीके से ही शालेय गणवेश खरीदी के अधिकार शाला व्यवस्थापन समिति को दिए जाए.
– राजेश सावरकर, राज्य प्रतिनिधि, प्राथमिक शिक्षक समिति.
* तहसीलनिहाय गणवेश के लाभार्थियों की संख्या
वरुड – 8621
तिवसा – 5292
नांदगांव खंडेश्वर -7332
मोर्शी – -9372
धारणी -19829
धामणगांव रेलवे – 5557
दर्यापुर – 7508
चिखलदरा – 9926
चांदुर रेलवे – 4848
चांदुर बाजार – 9605
भातकुली – 5408
अंजनगांव सुर्जी – 6144
अमरावती – 16663
अचलपुर – 12804
कुल – 129709