अमरावतीमुख्य समाचार

28 दिनों में 1 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया टीका

विगत दो दिनों से टीकाकरण ने पकडी जबर्दस्त रफ्तार

अमरावती/दि.30 – जारी नवंबर माह के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में 1 लाख 3 हजार 931 लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सिन का टीका लगवाया. जिसमें अमरावती शहर के 98 हजार 54 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 5 हजार 887 लोगों का समावेश है. सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, अमरावती शहर में रविवार 28 नवंबर को एक दिन के दौरान 12 हजार 99 तथा सोमवार 29 नवंबर को 16 हजार 195 नागरिकों ने कोविड वैक्सिन का टीका लगवाया. यह विगत 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान सर्वाधिक व रिकॉर्ड आंकडा है.
बता दें कि, जारी वर्ष में विगत 16 जनवरी से चरणबद्ध ढंग से टीकाकरण अभियान शुरु किया गया. जिसके तहत पहले एक दो चरण में केवल हेल्थ केअर वर्कर व फ्रंट लाईन वर्कर के तौर पर निजी व सरकारी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा पुलिस व राजस्व सहित सरकारी महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सिन का टीका लगवाया गया. पश्चात चरणबद्ध ढंग से अलग-अलग आयु गुट के आम नागरिकों को भी टीका लगवाने हेतु शुरुआत की गई. टीकाकरण अभियान के प्रारंभ में सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण इच्छूक नागरिकों की अच्छी खासी भीड उमडा करती थी. जिसके चलते वैक्सिन की कई बार किल्लत हो जाया करती थी. किंतु जैसे-जैसे कोविड संक्रमण का असर कम होना शुरु हुआ वैसे-वैसे आम लोगों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह घटने लगा और टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हो गई. हालांकि इस दौरान टीकाकरण के अपेक्षित लक्ष्य को पूरा करने हेतु सरकार एवं प्रशासन द्बारा व्यापक स्तर पर जनजागृति करने के साथ ही हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा था. जिसे कुछ हद तक प्रतिसाद मिल रहा था. किंतु विगत दो तीन दिनों से जैसे ही दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के नये स्ट्रेन का खतरा सामने आया वैसे ही अब लोगों में एक बार फिर टीकाकरण को लेकर जागरुकता बढ गयी है. जिसके चलते अब बडे पैमाने पर टीकाकरण का काम हो रहा है. साथ ही जगह-जगह पर टीकाकरण शिविर भी आयोजित किये जा रहे है.
विगत 1 नवंबर से कोविड टीकाकरण हेतु शुरु किये गये विशेष अभियान के अंतर्गत हेल्थ केअर वर्कर संवर्ग के पांच लोगों को पहला व पांच लोगों को दुसरा डोज लगवाया गया. वहीं फ्रंट लाईन वर्कर संवर्ग के दो लोगों को पहला व 13 लोगों को दुसरा डोज दिया गया. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष आयु गुट के 43 हजार 960 लोगों को पहला व 20 हजार 79 लोगों को दुसरा टीका लगाया गया. वहीं 45 से 59 वर्ष आयु गुट के 15 हजार 711 नागरिकों को पहला व 6 हजार 522 नागरिकों को दुसरा तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली श्रेणी में 8 हजार 460 नागरिकों को पहला व 3 हजार 297 नागरिकों को दूसरा डोज लगाया गया. कुल मिलाकर विगत 28 दिनों के दौरान अमरावती शहर में 68 हजार 138 नागरिकों को पहला व 29 हजार 916 नागरिकों को दूसरा ऐसे कुल 98 हजार 54 लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सिन का डोज लगवाया गया. वहीं दूसरी ओर इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार 665 नागरिकों को पहला व 3 हजार 212 को दूसरा ऐसे कुल 5 हजार 887 टीके लगवाते हुए 1 लाख 3 हजार 931 नागरिकों का टीकाकरण किया गया.
यहा यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जारी माह में विगत 12 व 13 नवंबर को हुई हिंसक घटनाओं के बाद लगाये गये कर्फ्यू के चलते करीब 1 सप्ताह तक अमरावती शहर में आम जनजीवन पूरी तरह से ठप था और टीकाकरण का काम भी रुका हुआ था. अन्यथा टीकाकरण का प्रमाण और भी अधिक रह सकता था.

 टीकाकरण की स्थिति
हेल्थ केअर वर्कर – पहला डोज – 10,896
हेल्थ केअर वर्कर – दुसरा डोज – 9,667
फ्रंट लाईन वर्कर – पहला डोज – 17,174
फ्रंट लाईन वर्कर – दुसरा डोज – 14,799
18 से 44 वर्ष – पहला डोज – 1,76,267 – 57 फीसद
18 से 44 वर्ष – दुसरा डोज – 79,251 – 26 फीसद
45 वर्ष से अधिक – पहला डोज – 1,68,522 – 76 फीसद
45 वर्ष से अधिक – दुसरा डोज – 1,13,907 – 51 फीसद
कुल – पहला डोज – 3,72,859 – 68 फीसद
कुल – दुसरा डोज – 2,17,624 – 41 फीसद

* निगमायुक्त रोडे ने जताया आभार

शहर में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को साध्य करने हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत विगत रविवार व सोमवार को अपेक्षा से अधिक लोगोें ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सिन के टीके लगवाये. जिस पर समाधान व्यक्त करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्बारा किये जा रहे प्रयास तथा अन्य विभागों से मिल रहे सहयोग के चलते अपेक्षित लक्ष्य के पास पहुंचना संभव हुआ है. जिसके लिए वे सभी के प्रति आभारी है. साथ ही उन्होंने सभी शहरवासियों से इस टीकाकरण अभियान में स्वयंस्फूर्त तौर पर शामिल होकर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सिन के दोनो डोज लगवाने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button