अमरावती

मनपा क्षेत्र में बनेंगे 10 से अधिक पालनाघर

महिला व बालकल्याण विभाग की योजना

  • महिला बचत समूह व अंगणवाडी सेविकाएं संभालेंगी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – नौकरी पेशा दम्पत्ति के घरों मे रहने वाले छोटे बच्चों को संभालने के लिए कोई अन्य व्यक्ति नहीं रहने से परेशानियां बढने लगती है. नौकरी पेशा दम्पत्तियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिहाज से महिला व बालकल्याण विभागी की ओर सेे मनपा क्षेत्र में 10 से अधिक पालनाघर बनाने की योजना चलाई जा रही है. एनयूएलएम अधिकारी नरेंद्र वानखडे ने बताया कि, महिला बचत समूह, अंगणवाडी सेविकाओं की बैठक लेकर योजनाओं को विस्तारित रुप देने की तैयारियां की जा रही है. मनपा के 22 प्रभागों में 10 से अधिक पालनाघर बनाये जाएगे. महिला बचत समूह सहित अंगणवाडी सेविकाओं के माध्यम से यह पालनाघर चलाये जाएगे.
यहा बता दें कि, नौकरी पेशा दम्पत्तियों को घर में अपने बच्चों को संभालने के लिए दिक्कते आती है. इसी वजह से मनपा क्षेत्र में पालनाघर बनाये जाएंगे. पालनाघर में बच्चों को देखरेख के लिए छोडने के बाद दम्पत्ति नौकरी पर जा सकते है. पालनाघर में बच्चों को देखरेख में रखने वाले नौकरी पेशा दम्पत्ति से प्रतिमाह या फिर प्रतिदिन शुल्क लिया जाएगा. जिससे अंगणवाडी सेविका सहित बचत समूह को भी रोजगार मिलेगा. इसके अलावा पालनाघर की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा. पालनाघर में बच्चों पर अच्छे संस्कार भी ढालने के साथ ही खेलने की सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी. पूरी तरह से बच्चों का मनोरंजन हो, उन्हें अकेलापण महसूस न हो, उसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. छोटे बच्चों को संभालने से पहले उनको समझ लेना पडता है. यह काम महिलाएं बेहतर ढंग से कर सकती है. कोरोना काल में अनेक महिला बचत समूह की दुविधाएं बन गई है. उनको पालनाघर संचालन का काम मिलने पर उपजीविका का साधन मिलेगा.

Related Articles

Back to top button