अमरावती

सुपर में अब तक 100 से अधिक हृदयविकार शस्त्रक्रिया

एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी तथा जन्म से दिल में छेद रहे पांच बच्चों की सफल शस्त्रक्रिया

अमरावती/दि.30– स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) में 9 अगस्त 2023 से एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की शुरुआत हुई. इस चार माह में अब तक 100 से अधिक मरीजों के हृदयविकार से संंबंधित शस्त्रक्रिया सफल रुप से पूर्ण की गई है. इसमें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी तथा जन्म से दिल में छेद रहे पांच बच्चोें की शस्त्रक्रिया सफल रुप से की गई है. साथ ही विविध जिलों के मरीजों को इस अस्पताल का लाभ मिल रहा है.
संभाग के अमरावती समेत यवतमाल, वाशिम, अकोला जिलों के मरीजों की शस्त्रक्रिया की गई है. महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना अंतर्गत यह शस्त्रक्रिया नि:शुल्क की गई है. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में तज्ञ डॉक्टरों के दल, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. गौरव वसूले, डॉ. भूषण सोनवणे, डॉ. वैभव राउत, आरएमओ डॉ. सुनीता हिवसे, डॉ. उज्वला मोहोड, डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. श्याम गावंडे, संजीवन शास्त्रज्ञ मीनल कणसे, कैथलैब टेक्निशीयन वीरेश कुकडे, यश धुरंधर, अधिसेवका चंदा खोडके के मार्गदर्शन में इनचार्ज सिस्टर, दुर्गा घोडेले, अर्चना डगवार, प्रतीक इरखडे, राजश्री बनकर, राजश्री छापानी, पूजा गुल्हाने, निकिता लोणारे, वंदना जाधव, शीतल बोंडे, ईसीजी टेक्निशीयन सीमा शिरभाते, प्रसाद देशपांडे, ममता तायडे, संजय मोहकार, आकाश इंगले, संदीप धुले आदि का शस्त्रक्रिया में महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.

Related Articles

Back to top button