रक्तगुट जांच शिविर में 100 से अधिक लोग लाभान्वित
गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के लंगर हॉल में आयोजन
* फरवरी माह में दूसरा शिविर लेने का मानस
अमरावती/दि.25– स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के लंगर हॉल में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में प्रबंधन कमिटी व शहर के नामचीन डॉक्टरों द्वारा किया गया. अकाल पुरब वाहेगुरु की असीम कृपा से आयोजित किए गए इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने रक्तगुट की जांच कराकर शिविर का लाभ लिया.गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की प्रबंधन कमिटी हमेशा ही धार्मिक आयोजनों के साथ विविध उपक्रमों में सेवाधारी बनकर कार्य करती है. अब इस कार्य को सामाजिक सेवा का नाम देते हुए प्रबंधन कमिटी द्वारा पहली बार स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
इस शिविर की शुरुआत रविवार को सुबह 9 से 12 बजे तक ब्लड ग्रुप जांच से की गई. जिसमें डॉ. रामअवतार सोनी, डॉ. उल्हास संगई, डॉ. हशमीत कौर अरोरा व उनकी टीम ने विशेष सहयोग दिया. इस समय इन सभी डॉक्टरों का गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रल्हादसिंघ साहनी, हरबख्शसिंघ उबोवेजा तथा डॉ. राजेंद्रसिंघ अरोरा के हाथों सत्कार किया गया. इसके पूर्व गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में कीर्तन दीवान सजाया गया था. जिसमें आसा दी वार का कीर्तन हुआ. पश्चात शिविर की शुरुआत हुई. पहली बार आयोजित इस शिविर के अगले पड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी समाज के जरुरतमंद मरीजों से उपस्थित रहने का आह्वान आयोजकों ने किया.
* फरवरी माह में दूसरा शिविर लेने का मानस
इस शिविर की सफलता को ध्यान में रखते हुए आगामी फरवरी 2024 में दूसरा स्वास्थ्य जांच शिविर लेने का मानस है.कार्यक्रम में अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा, सचिव शरणपालसिंघ अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रल्हादसिंघ साहनी, कोषाध्यक्ष गगनदीपसिंघ साहनी, गुरुविंदरसिंघ बेदी, रवींद्रसिंघ सलूजा, हरबख्शसिंघ उबोवेजा, जगविंदर सिंघ सलूजा, अमरज्योतसिंघ जग्गी, नरेंद्रपाल सिंघ अरोरा, प्रदीप चड्ढा, गुरुविंदर सिंघ मोंगा, मनजीत सिंघ होरा, हरप्रित सिंघ सलूजा, अजिंदर सिंघ मोंगा, रतनदीप सिंघ बग्गा, परमजित सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, गिरीशसिंघ सावल, हरमित सिंघ मोंगा, रवींद्रपाल सिंघ अरोरा, डॉ. निक्कू खालसा, आशीष मोंगा, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, विवेक छाबडा, दिलीप सिंघ बग्गा, सतपाल सिंघ बग्गा, जगदीशराज छाबडा, हेमेंदसिंघ पोपली, गुरुविंदरसिंघ नंदा, राजेंद्र सिंघ सलूजा (राजा), हरप्रितसिंघ बग्गा, गुलशन सिंघ बग्गा, नवलजीतसिंघ उबोवेजा, परमिंदर सिंघ साहनी, कुलदीप सिंघ लोटे, पंकज छाबडा, डॉ. प्रेरणा वडतकर, डॉ. नवनीत सिंघ सलूजा के साथ इस शिविर में सेवा देने वाले डॉ. डी. जी. अडवानी, डॉ. नीता अडवानी, डॉ. प्रतिमा पवार के साथ अन्य उपस्थित थे.