अमरावती

100 से अधिक टीमों में होगा कबड्डी का महासंग्राम

जिला क्रीड़ा स्पर्धा में स्कूलों का उत्स्फूर्त सहभाग

अमरावती/दि.5– कोरोना के कारण दो वर्ष जिला क्रीड़ा स्पर्धा नहीं हुई. इस बार भी देरी से ही सही,दिवाली के बाद अब जिला क्रीड़ा स्पर्धा शुरु होकर आज 5 से 7 दिसंबर तक तीन दिनों की कालावधि में तीनों आयु समूह के लड़के व लड़कियों की कबड्डी स्पर्धा होकर, पहली बार शालाओं की 100 से अधिक टीमें इस स्पर्धा में सहभागी हुई है. 2020 में 80 टीमों का समावेश था. जिसके चलते इस बार स्कूलों ने बड़ी संख्या में सहभाग लिया है.
इस स्पर्धा की शुरुआत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के क्रीड़ांगण पर आज सुबह हुई. कबड्डी के तज्ञ क्रीड़ा शिक्षक संदीप इंगोले व महानगर शारीरिक शिक्षण संगठना के क्रीड़ा शिक्षकों के मार्गदर्शन में तज्ञ पंचों का साथ इस स्पर्धा में मिल रहा है. तहसील स्तर की विजयी टीम सहित मनपा क्षेत्र के अधिकांश शालाओं की टीम इस स्पर्धा में सहभागी हुई है. मंगलवार 6 दिसंबर को 14 व 19 वर्ष से कम आयु के लड़कों की टीम का मुकाबला होगा. बुधवार 7 को सिर्फ 17 वर्ष आयु समूह के लड़कों की कबड्डी स्पर्धा ली जाएगी. स्पर्धा की 100 से अधिक टीमों के सहभाग को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने अलग-अलग दिन स्पर्धा लेने का निर्णय लिया. मैदान पर पंचगिरी करने वाले पंचों की भी व्यवस्था की गई है. स्पर्धा देरी से शुरु हुई. बावजूद सभी स्कूलों ने कम कालावधि में जय्यत तैयारी की है.

Related Articles

Back to top button